विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा ने NCT बिल को दी मंजूरी

इससे पहले, तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस एवं तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब आधे घंटे बाद दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लोकसभा ने बुधवार को NCT बिल को मंजूरी दी (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

लोकसभा ने बुधवार को राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली (विशेष प्रावधान) द्वितीय (संशोधन) बिल 2021 (NCT Bill) को मंजूरी दे दी है. लोकसभा ने विपक्ष के विरोध के बीच अनधिकृत कॉलोनियों के संबंध में इस बिल को मंजूरी प्रदान की है. गौरतलब है कि तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस एवं तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब आधे घंटे बाद दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही आरंभ होने साथ ही कांग्रेस के सदस्य कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आसन के समीप आकर नारेबाजी शुरू कर दी. तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों को भी आसन के समीप देखा गया.

किसानों को पीछे हटाना असंभव, तीनों कानून वापस लेने होंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस सदस्यों के शोर शराबे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘‘आपके कार्यास्थगन प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं किया गया. फिर भी शोरशराबा कर रहे हैं. क्या आप भविष्यवक्ता हैं?''उन्होंने कहा, ‘‘मुलायम सिंह यादव साहब, इन लोगों को समझाइए.. आप (विपक्षी सदस्य) बिना विषय के रोज व्यवधान पैदा करते हैं. यह गलत बात है.''बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘आपने खुद फैसला किया था कि प्रश्नकाल चलने देंगे. यह सामूहिक फैसला था.''इसके बाद उन्होंने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के निकट पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने ‘काले कानून वापस लो' और ‘प्रधानमंत्री जवाब दो' के नारे लगाए  

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात
Topics mentioned in this article