"NDTV मराठी नई पहचान बनाए...." चैनल लॉन्च पर बोले NCP नेता प्रफुल्ल पटेल

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जिस तरह से राजनीति में बहुत ज्यादा स्पर्धा है, उसी तरह से न्यूज चैनल्स के बीच भी काफी स्पर्धा है. आज के दौर में बहुत सारे चैनल्स के बीच खुद की एक अलग पहचान बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी है. NDTV मराठी (Prafful Patel In NDTV Marathi Launch) जिम्मेदार पत्रकारिता करने में सफल होगा, उनको इस बात का पूरा विश्वास है.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र दिवस के मौके पर NDTV ने अपना मराठी चैनल NDTV मराठी लॉन्च (NDTV Marathi Launch) किया. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और प्रफुल्ल पटेल समेत तमाम गणमान्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान अजित पवार के गुट वाले एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने एनडीटीवी मराठी चैनल को बहुत बहुत शुभकानाएं देते हुए कहा कि चैनल एक नई पहचान बनाए इसके लिए शुभेच्छा.

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि बहुत सारे न्यूज चैनल्स के बीच एनडीटीवी मराठी अपनी एक अलग पहचान बनाए, ऐसी उनकी कामना है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजनीति में बहुत ज्यादा स्पर्धा है, उसी तरह से न्यूज चैनल्स के बीच भी काफी स्पर्धा है. आज के दौर में बहुत सारे चैनल्स के बीच खुद की एक अलग पहचान बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी है. NDTV मराठी जिम्मेदार पत्रकारिता करने में सफल होगा, उनको इस बात का पूरा विश्वास है.  

"तेजी से हो रहा महाराष्ट्र का विकास"

एनसीपी नेता ने कहा कि वह दावे के साथ कह सकते हैं कि पुणे में बेंगुलुरु से ज्यादा आईटी कंपनी हैं. पुणे देश में एजुकेशन का हब बन चुका है. ये सब विकास की वजह से ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाए जाते हैं कि रोजगार बाहर जा रहा है लेकिन ये देखना चाहिए कि आज कितना रोजगार आ रहा है और तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीतिक विरोध के लिए इस तरह आरोप लगाए जाते हैं. 

Advertisement

"महाराष्ट्र ने बड़े-बड़े राजनीतिक भूकंप झेले"

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पछले कुछ समय में महाराष्ट्र में बहुत बड़े-बड़े राजनीतिक भूकंप आए, नए समीकरण बने और दो-दो सरकारें रहीं. उन्होंने कहा कि अगर शपथविधि को गिने तो कुल तीन अलग सरकारें बनीं. इसीलिए अपना प्रतिनिधि चुनने से पहले लोगों को सोचना पड़ रहा है. लेकिन देश के स्तर पर जो भी विकास हो रहा है, उस पर लोग अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.

Advertisement

"दुनिया के साथ ही भारत में भी आ रहा बदलाव"

एनसीपी नेता ने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों में से अंदाजन 100 करोड़ लोग 35 साल से कम उम्र के हैं. दुनिया बदल रही है और इसके साथ ही भारत भी बदलाव से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि पहले चुनाव भी अलग तरीके से लड़े जाते थे, अब सोशल मीडिया की वजह से लोगों तक पहुंच आसान हो गई है. 

Advertisement

NDTV मराठी ग्रुप का 6वां चैनल

खबरों की दुनिया में NDTV ग्रुप तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है और लोगों तक पहुंच रहा है. कुछ दिनों पहले ही NDTV राजस्थान, NDTV मध्य-प्रदेश-छत्तीसगढ़ को लॉन्च किया गया था. ग्रुप ने NDTV Profit नाम से अपने बिजनेस चैनल को भी री-लॉन्च किया है. NDTV मराठी के लॉन्च के साथ ही ग्रुप के चैनलों की कुल संख्या 2 से बढ़कर अब 6 हो गई है. NDTV मराठी के जरिए महाराष्ट्र के लोगों को विश्वसनीय समाचार और जानकारी प्रदान करेगा.  लॉन्च कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस दोनों मौजूद रहे. NDTV नेटवर्क अब 'मराठी मानुस' (मराठी व्यक्ति) को भी सशक्त बनाने का काम करेगा और महाराष्ट्र की प्रगति की यात्रा में योगदान देगा. एनडीटीवी मराठी का लक्ष्य महाराष्ट्रवासियों की जरूरतों को पूरा करते हुए उच्च गुणवत्ता वाली और सुव्यवस्थित पत्रकारिता देना है.

Advertisement

"महाराष्ट्र के लोगों को की सेवा करना हमारा सौभाग्य"

एनडीटीवी मराठी लॉन्च के मौके पर एनडीटीवी नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने कहा, "महाराष्ट्र दिवस पर लॉन्च किया गया एनडीटीवी मराठी, एनडीटीवी नेटवर्क का छठा चैनल है. महाराष्ट्र के लोगों को सार्थक, सटीक और भरोसेमंद समाचार और विश्लेषण के साथ सेवा करना हमारा सौभाग्य है."  उन्होंने कहा कि इस मौके पर हम  राज्य के युवाओं में उद्यमशीलता की भावना जगाने के लिए एक अनूठा अभियान- "लेट्स स्टार्ट अप इन महाराष्ट्र" भी शुरू कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-"एनडीटीवी मतलब भरोसा" : NDTV मराठी लॉन्च के मौके पर बोले CM एकनाथ शिंदे

ये भी पढ़ें-"जितना अधिक ओरिजनल कंटेंट..." : NDTV मराठी लॉन्च के मौके पर बोले डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस

Featured Video Of The Day
Parliament Session BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले की जानकारी PM Modi को दी गई | Rahul Gandhi