छत्तीसगढ़: बीजापुर में मुठभेड़ के दौरान नक्सली नेता भास्कर ढेर, दो राज्‍यों में कुल 45 लाख का इनाम था घोषित

सुरक्षाबलों ने बताया कि ईनामी नक्‍सली भास्‍कर तेलंगाना राज्य समिति का सदस्‍य था. उल्लेखनीय है कि भास्कर तेलंगाना के आदिलाबाद जिले का निवासी था. वह सीपीआई (माओवादी) संगठन की तेलंगाना राज्य समिति के मंचेरियल कोमरम भीम का सचिव था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भास्‍कर पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख और तेलंगाना में 20 लाख रुपये का ईनाम था. 
नई दिल्‍ली :

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान एक इनामी नक्‍सली भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू को ढेर कर दिया गया. भास्‍कर पर कुल 45 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने "शव की शुरुआती पहचान" के बाद में यह जानकारी दी है. सुरक्षाबलों को मौके से एक AK-47 राइफल के साथ ही बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है. एक दिन पहले भी सुरक्षाबलों ने एक बड़े नक्‍सली को ढेर किया था. 

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज ने कहा कि यह मुठभेड़ उसी नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा थी जो राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ सीआरपीएफ की विशेष इकाई कोबरा के जवानों द्वारा बुधवार से चलाया जा रहा था.  

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में था ईनाम घोषित

उन्होंने कहा, "गोलीबारी बंद होने के बाद मुठभेड़ स्थल से एक नक्सली का शव, एक एके-47 राइफल और अन्य विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. प्रारंभिक पहचान से पता चलता है कि शव प्रतिबंधित माओवादियों की तेलंगाना राज्य समिति (टीएससी) की एक विशेष क्षेत्रीय समिति (एसजेडसी) के सदस्य भास्कर उर्फ ​​मइलारापु अडेल्लू का है."

आईजी ने कहा, "तेलंगाना के आदिलाबाद जिले का निवासी भास्कर माओवादियों के टीएससी के मंचेरियल-कोमारंभीम (एमकेबी) डिवीजन का सचिव था. उस पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख और तेलंगाना में 20 लाख रुपये का ईनाम था." 

उधर, मुठभेड़ स्थल से भागे अन्य माओवादियों की तलाश के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. अभियान के समाप्त होने के बाद ही अन्य माओवादी कैडरों की हताहतों और बरामदगी से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी.  

पिछले कुछ दिनों मे तीसरी बड़ी सफलता

मार्च 2026 तक इस खतरे को खत्म करने के उद्देश्य से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे सुरक्षाबलों के लिए पिछले एक पखवाड़े में यह तीसरी बड़ी सफलता है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को बड़े माओवादी नेता नरसिंह चालम उर्फ ​​सुधाकर को उसी इलाके में मुठभेड़ में मारा गया था. उसके सिर पर 40 लाख रुपये का ईनाम था. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से आंध्र प्रदेश का रहने वाला 67 साल का सुधाकर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें भड़काने में शामिल था और छत्तीसगढ़ में कई नक्सली हमलों के लिए भी जिम्मेदार था. 21 मई को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू (70) को बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: 243 सीटों में किसका पलड़ा भारी | NDA VS INDIA | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar