नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर कमेंट करने से बचें: HC

48 वर्षीय एक्टर नवाजुद्दीन ने अपने भाई से 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग को लेकर मानहानि का मुकदमा किया है. जस्टिस आर आई छागला की एकल पीठ ने इसपर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नवाजुद्दीन ने अपनी एक बड़ी प्रॉपर्टी भाइयों के नाम कर दी है.
मुंबई:

बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमसुद्दीन को सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई पोस्ट नहीं करने का निर्देश दिया. अदालत ने कहा कि वे “निष्पक्षता बनाए रखने के लिए” और आपसी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के प्रयासों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी पोस्ट या अपलोड न करें.

48 वर्षीय एक्टर नवाजुद्दीन ने अपने भाई से 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग को लेकर मानहानि का मुकदमा किया है. जस्टिस आर आई छागला की एकल पीठ ने इसपर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. पीठ ने भाइयों को सौहार्दपूर्ण समाधान की संभावना तलाशने के लिए तीन मई को उनके वकीलों के साथ अपने कक्ष में उपस्थित रहने का निर्देश दिया.

मुकदमे में एक्टर की पूर्व पत्नी जैनब का भी नाम है, लेकिन बुधवार को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने अदालत को बताया कि दोनों क्योंकि अपने मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए एक्टर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा नहीं चलाना चाहते.

शमसुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से पेश वकील रूमी मिर्जा ने अदालत को बताया कि हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के हस्तक्षेप के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पूर्व पत्नी के बीच समझौता वार्ता चल रही है. इस पीठ की मदद से भाइयों के बीच भी इसी तरह की व्यवस्था हो सकती है.

चंद्रचूड़ ने कहा कि भाइयों के बीच कोई भी बातचीत तभी शुरू हो सकती है, जब शमसुद्दीन सिद्दीकी अपने मानहानि वाले पोस्ट को हटा दें. जिसमें अभिनेता को कथित तौर पर “बलात्कारी और छेड़छाड़ करने वाला” कहा गया है. अदालत ने इस पर सहमति व्यक्त की और कहा कि किसी भी समझौते के लिए विवादित टिप्पणी को हटाना होगा. दोनों भाइयों को सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करने से बचना होगा.

जस्टिस छागला ने कहा, “समझौता वार्ता के मद्देनजर सौहार्दपूर्ण समाधान की संभावना को देखते हुए एक-दूसरे के खिलाफ (सोशल मीडिया) कोई पोस्ट नहीं होगी. एक-दूसरे पर कोई आक्षेप नहीं लगाया जाएगा. यह पार्टियों के बीच समानता बनाए रखने के लिए है, ताकि एक दूसरे के खिलाफ आगे कोई टिप्पणी न हो.”

Advertisement

इस बीच जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस शर्मिला देशमुख की खंडपीठ को बुधवार को बताया गया कि एक्टर और उनकी पूर्व पत्नी जैनब के बीच उनके दो नाबालिग बच्चों की शिक्षा को लेकर मतभेद सुलझ गया है. अदालत को बताया गया कि बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा के लिये वापस दुबई जा रहे हैं.

पीठ नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें जैनब को दोनों बच्चों के पते-ठिकाने का खुलासा करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था. एक्टर ने दावा किया था कि जैनब बच्चों को बिना बताए भारत वापस ले आईं थीं और वे दुबई में स्कूल नहीं जा रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यू टर्न! 100 करोड़ के मानहानि केस के बाद एक्स वाइफ आलिया से समझौते का प्रस्ताव

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पत्नी संग चल रहे विवाद पर छलका दर्द, बोले- बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कुछ भी करूंगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samarth by Hyundai, In Partnership with NDTV: Season 1 का हुआ भव्य समापन