'तुम्हारा वक्त है... हमारा दौर आएगा!' : गिरफ्तारी के बाद बोले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक

नवाब मलिक को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने नवाब मलिक को 8 दिन यानी 3 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक का ट्वीट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने  भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में मलिक से आज पूछताछ की. करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसके बाद नवाब मलिक को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने नवाब मलिक को 8 दिन यानी 3 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा है. 

गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा, "हम लड़ेंगे, जीतेंगे और सबको एक्सपोज करेंगे." उन्होंने एक ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा- "कुछ ही देर की ख़ामोशी है फिर शोर आएगा… तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा !!" 

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की महाविकास अघाणी गठबंधन के नेताओं ने केंद्र पर निशाना साधा है. विपक्षी पार्टियां लंबे समय से केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही हैं. इस बीच,  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुछ मंत्रियों ने बुधवार शाम पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक करके आगे की रणनीति पर चर्चा की. बैठक में शामिल होने वालों में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री छगन भुजबल, हसन मुशरिफ और राजेश टोपे शामिल थे.

READ ALSO: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को क्यों किया गया गिरफ्तार? यहां देखें- पूरी डिटेल

यह बैठक, मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी.  

वहीं, राकांपा प्रमुख शरद पवार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने की भी संभावना जताई जा रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एमवीए सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण ने शरद पवार से मुलाकात की तथा मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की.

Advertisement

वीडियो: नवाब मलिक को लेकर CM उद्धव ठाकरे के घर अहम बैठक, शरद पवार भी शामिल

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article