भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जन-गण-मन को ‘राष्ट्रगीत’बोलते रहे राहुल गांधी, बजने लगा नेपाल का राष्ट्रगान

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के वाशिम में पहुंची. वहां राहुल गांधी और कुछ कांग्रेसी नेता एक मंच पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. राहुल ने भाषण के बाद बगल में खड़े नेताओं से ‘राष्ट्रगीत’ बजाने के लिए कहा, लेकिन नेपाल का राष्ट्रगान बजने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राहुल गांधी की इस गलती के लिए बीजेपी नेताओं को और नेटिजन्स को मौका मिल गया.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राष्ट्रगान (National Anthem) को लेकर हुई गड़बड़ी के लिए शर्मिंदा होना पड़ा. बीजेपी समेत अन्य आलोचकों ने राहुल गांधी को इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के वाशिम में एक मंच से जन गण मन... यानी राष्ट्रगान बजाने को कहते हैं. हालांकि, वो इसे राष्ट्रगान के बजाय कई बार राष्ट्रगीत-राष्ट्रगीत बोलते हैं. ऐसे में शायद कुछ कंफ्यूजन हो जाता है और राष्ट्रगान की जगह नेपाली राष्ट्रगान बज उठता है. यह कुछ देर तक बजता रहा और राहुल गांधी सावधान की मुद्रा में खड़े रहे. फिर उन्हें अहसास हुआ कि यह जन-गण-मन नहीं है, तो उन्होंने फौरन नेताओं से ‘राष्ट्रगीत' बजाने के लिए कहा. 

हालांकि, राहुल गांधी के कहने के बावजूद भी कुछ नेता उनकी बातों को नहीं समझ पा रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बार कहे जाने के बाद राष्ट्रगान बजाया गया. जो राष्ट्रगान बजाया गया वह भी तय शब्दों से अधिक बजा “जय हे, जय हे… जय जय जय जय हे…” के बाद राष्ट्रगान समाप्त हो जाता है, लेकिन यहां इसके बाद भी कई सेकेंड तक गाना बजता रहा. इसे वीडियो के 24-27 मिनट के बीच सुना जा सकता है.

बता दें कि जन-गण-मन राष्ट्रगान है और वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत है. इसे रविंद्रनाथ टैगोर ने लिखा है. वहीं, राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने लिखा है. राहुल गांधी ‘जन-गण-मन' को मंच से ‘राष्ट्रगीत' के रूप में संबोधित करते रहे.

बीजेपी नेताओं और नेटिजन्स के निशाने राहुल गांधी
इस गलती के लिए बीजेपी नेताओं को और नेटिजन्स को मौका मिल गया. बीजेपी नेताओं ने इसके लिए राहुल गांधी और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नितेश राणे ने इस घटना का एक वीडियो भी साझा किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “राहुल का कॉमेडी सर्कस.”

बीजेपी नेताओं के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने भी राहुल गांधी का मजाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा कि क्या यह नेपाल का राष्ट्रगान है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि राहुल को 5 सेकंड से ज्यादा समय यह समझने में लगा कि यह गलत गाना बजा है. @ShefVaidya नाम के यूजर ने लिखा, “जिस राहुल गांधी को भारत के राष्ट्रगीत के ओपनिंग बार्स तक पता नहीं है वो क्या ख़ाक भारत जोड़ेगा?”

Advertisement

रामेश्वर सनातनी नाम के यूजर ने लिखा कि इन लोगों पर गलत राष्ट्रगान गाने और इसके अपमान के लिए केस दर्ज होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जुड़ी अभिनेत्री रिया सेन, राहुल गांधी के कदम से कदम मिलाती आईं नजर

Advertisement

भारतीय चुनावों में सोशल मीडिया के जरिए की जा सकती है धांधली : राहुल गांधी

केवल कांग्रेस ही संविधान की रक्षा कर सकती है : राहुल गांधी

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article