स्पेस से कैसा दिखता है महाकुंभ? NASA के अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की शानदार तस्वीर

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और केमिकल इंजीनियर डोनाल्ड रॉय पेटिट अपनी कक्षा में खगोल-फोटोग्राफी और इनोवेशन के लिए मशहूर हैं. डॉन पेटिट ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से खींची गई तस्वीरों में 2025 के महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और मानवीय आयोजन महाकुंभ मेला को सिर्फ जमीन से ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष से भी कैप्चर किया जा रहा है. इंटरनेशनल स्पेस सेंटर (ISS) ने रविवार रात को अंतरिक्ष से महाकुंभ की हैरान करने वाली तस्वीरें खींची हैं. इन तस्वीरों में महाकुंभ मेले और टेंट सिटी का अद्भुत नजारा देखने को मिला.  

इंटरनेशनल स्पेस सेंटर की तस्वीरों में गंगा नदी के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम रोशनी से जगमगा रहा है. इन तस्वीरों को ISS से एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर शेयर किया है. तस्वीरों में महाकुंभ मेले की भव्य रोशनी और श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ ने गंगा नदी के किनारे को अनोखे दृश्य में बदल दिया. अंतरिक्ष से ली गई यह तस्वीरें पृथ्वी पर इस धार्मिक आयोजन की विशालता को दर्शा रही हैं.

डॉन पेटिट ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से खींची गई तस्वीरों में 2025 के महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा देखने को मिला. गंगा नदी के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम रोशनी से जगमगा रहा था.

महाकुंभ 2025: गृहमंत्री अमित शाह पत्नी सोनल शाह के संग प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाते आए नजर, देखें VIDEO

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और केमिकल इंजीनियर डोनाल्ड रॉय पेटिट अपनी कक्षा में खगोल-फोटोग्राफी और इनोवेशन के लिए मशहूर हैं. पेटिट अंतरिक्ष में बनाई गई पहली पेटेंटेड वस्तु "जीरो जी कप" के आविष्कारक भी हैं. पेटिट 69 साल की उम्र में NASA के सबसे सीनियर एक्टिव एस्ट्रोनॉट हैं. वह बीतें 555 दिनों से ISS में हैं.

Advertisement

ISRO ने भी शेयर की थी तस्वीरें
इससे पहले भारत की स्पेस एजेंसी ISRO ने भी संगम नगरी और महाकुंभ की कुछ सैटेलाइट इमेज शेयर की थीं. ISRO ने अपनी तस्वीरों में महाकुंभ मेले और शिवालय पार्क को दिखाया था. ISRO ने 6 अप्रैल 2024 को प्रयागराज परेड ग्राउंड की टाइम सीरीज तस्वीरें ली थीं. फिर 22 दिसंबर 2024 की तस्वीरें ली गईं, जिसमें महाकुंभ की तैयारियां और शिवालय पार्क का डेवलपमेंट दिख रहा है.

Advertisement

Mahakumbh 2025 : जब सीएम योगी ने रामदेव के साथ किया योग का 'कॉम्पिटिशन', देखिए जरा

ISRO ने 12 एकड़ की जमीन पर तैयार शिवालय पार्क की 3 तारीखों पर तस्वीरें ली थीं. इन्हें राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (NSRC) की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था. स्पेस एजेंसी ने इसके साथ ही त्रिवेणी संगम की टाइम सीरीज तस्वीरें भी शेयर कीं. इसमें सितंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक के अंतर को दिखाया गया. तस्वीरों में गंगा पर बने पीपा पुल भी नजर आ रहे हैं. 

वहीं, उत्तर प्रदेश प्रशासन महाकुंभ मेले में होने वाली दुर्घटनाओं और भगदड़ को कम करने के लिए इन सैटेलाइट तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement

26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाकर आध्यात्मिक शांति प्राप्त करते हैं. अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर इस सुखद और धार्मिक अनुभूति को महसूस कर चुके हैं. महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 13 जनवरी को हो चुका है. दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होना है. महाकुंभ मेला 26 फरवरी को खत्म होगा.


भारत के आध्यात्मिक इंफ्रास्ट्रक्चर के नेतृत्व की कहानी बताता है कुंभ... गौतम अदाणी का ब्लॉग

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar On Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार का करार जवाब
Topics mentioned in this article