ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष लगातार तेज होता जा रहा है. इजरायल और ईरान लगातार एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं. इसके कारण दोनों ओर कई लोगों की मौत हुई है. इसके कारण दोनों देश भीषण युद्ध के मुहाने पर खड़े नजर आते हैं. इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि हमने ईरानी शासन को बड़े झटके दिए हैं और इस तरह उन्हें मध्य ईरान में वापस धकेल दिया गया है. वे अब इस्फहान के क्षेत्र से मिसाइल फायर करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, वे नागरिकों के घरों पर हमले कर रहे हैं. उधर, ईरान ने एक बार फिर इजरायल को निशाना बनाया है. ईरान ने मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया है, जिसके बाद इजरायल में सायरन बज रहे हैं.
ईरानी मिसाइलों के कारण उत्तरी इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे: आईडीएफ
इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने कहा है कि ईरान ने एक बार फिर इजरायल को मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की है. इसके कारण उत्तरी इजरायल में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं.
हमने ईरानी शासन को महत्वपूर्ण झटके दिए हैं: आईडीएफ
इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि हमने ईरानी शासन को महत्वपूर्ण झटके दिए हैं और इस तरह उन्हें मध्य ईरान में वापस धकेल दिया गया है. वे अब इस्फहान के क्षेत्र से मिसाइल फायर करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, वे नागरिकों के घरों पर हमले कर रहे हैं.
अमेरिका की अपने नागरिकों को इजरायल, इराक और ईरान यात्रा से बचने की सलाह
अमेरिकी विदेश विभाग ने नागरिकों को किसी भी परिस्थिति में इजरायल, इराक और ईरान की यात्रा से बचने की सलाह दी है.
पीएम मोदी की कनाडा और मैक्सिको के राष्ट्रपतियों के साथ अलग-अलग बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्बर्टा के कनानास्किस में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम के साथ एक अलग बैठक की. साथ ही पीएम मोदी ने दक्षिण कोरियाई के राष्ट्रपति ली जे म्यांग के साथ भी एक अलग बैठक की.
हम उनकी क्षमताओं को कम करना जारी रखेंगे: ईरान के साथ संघर्ष को लेकर बोले इजरायल के राजदूत
इजरायल और ईरान संघर्ष को लेकर इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि हम नागरिकों को निशाना नहीं बना रहे हैं. साथ ही कहा कि हमें उनकी क्षमताओं को कम करना जारी रखना है. हमारा मानना है कि हम उनके पास मौजूद 360 लॉन्चरों में से लगभग 120 को नष्ट करने में सफल रहे हैं. इस तथ्य को देखते हुए कि उन्होंने पहले ही लगभग 400 बैलिस्टिक मिसाइलें और यहां तक कि ड्रोन की संख्या दोगुनी कर दी है, उनके पास अभी भी एक भंडार है और हम इसे पूरी तरह से नष्ट करने का प्रयास करने के लिए दृढ़ हैं. सवाल यह है कि ईरानी किस बिंदु पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा मांगी जा रही शर्तों को स्वीकार करने के लिए सहमत होंगे.
भारत का गलत मानचित्र इस्तेमाल करने पर इजरायली राजदूत ने दी सफाई
इजरायली अधिकारियों द्वारा भारत का गलत मानचित्र इस्तेमाल करने पर भारत में इजरायली राजदूत रियुवेन अजार ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह घटना जारी नहीं रहेगी, लेकिन इसका भारत की सीमाओं के बारे में हमारी सोच से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न अधिकारी समय-समय पर मानचित्र जारी कर रहे हैं, और ये मानचित्र सटीक नहीं हैं. हम अब प्रयास कर रहे हैं, हमने सभी एजेंसियों से खराब मानचित्रों का उपयोग बंद करने को कहा है.
पीएम मोदी की क्रोएशिया यात्रा को लेकर बोले क्रोएशिया में भारत के राजदूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्रोएशिया यात्रा को लेकर क्रोएशिया में भारत के राजदूत अरुण गोयल ने कहा कि करीब 80 लाख क्रोएशियाई लोग भारतीय प्रधानमंत्री की इस पहली यात्रा को न केवल भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं, बल्कि एक वैश्विक नेता की यात्रा के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को वर्तमान अस्थिर समय में वैश्विक शांति लाने के लिए एक स्तंभ माना जाता है. उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा क्रोएशिया को एक बहुत ही अलग तरीके से वैश्विक मानचित्र पर ला रही है. यह उनके लिए गर्व का क्षण है और वे उत्सुकता और उत्साह के साथ इस यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
धारावी टी-जंक्शन नाले में औद्योगिक कचरा फेंकने पर BMC ने दर्ज कराई FIR
बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने मुंबई में नालों की सफाई के बाद उनमें दोबारा फेंके जा रहे औद्योगिक कचरे पर कड़ा रुख अपनाते हुए धारावी टी-जंक्शन नाले में कचरा फेंकने के मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 326(क) के तहत शाहुनगर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों और संस्थानों के खिलाफ दर्ज की गई है. BMC ने मॉनसून से पहले शहर के बड़े और छोटे नालों की गाद निकालने का कार्य योजना के तहत शुरू किया था. इस प्रक्रिया में AI तकनीक का उपयोग कर पारदर्शिता और कार्यक्षमता सुनिश्चित की गई. BMC के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं पूर्व, पश्चिम और दक्षिण मुंबई में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. हालांकि इन प्रयासों के बावजूद धारावी के टी-जंक्शन नाले में थर्माकोल, रबर, प्लास्टिक रैपर्स और पार्सल बॉक्स जैसी औद्योगिक वस्तुएं दोबारा डाले जाने की शिकायत सामने आई. सोमवार, 16 जून को उत्तरी विभाग के घनकचरा प्रबंधन अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान यह देखा, जिसके बाद BMC ने गंभीर रूप से संज्ञान लेते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया.
पेरिस एयर शो में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) का बजा डंका
दुनिया के सबसे पुराने एयरशो में एक पेरिस एयर शो फ्रांस की राजधानी पेरिस में ले बॉरगेट में शुरू हो चुका है. खास बात यह है कि इस एयर शो में डीआरडीओ पेरिस एयर शो में डीआरडीओ लाइट कॉम्बेट एयरकाफ्ट तेजस के साथ-साथ, आधुनिक यूएवी , एवियोनिक्स , मिसाइल और डिफेंस सिस्टम लेकर गई हैं, जो वैश्विक मंच पर आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूती से पेश कर रही हैं. डीआरडीओ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके बताया कि पेरिस एयर शो में डीआरडीओ अगली पीढ़ी के मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) और स्वदेशी रक्षा प्रणालियों सहित स्वदेशी तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा. यह ग्लोबल स्टेज पर भारत की आत्मनिर्भरता, सहयोग और रणनीतिक क्षमता को दिखाएगा. 16 जून से 22 जून तक चलने वाले इस शो में दुनियाभर के तमाम बड़े देश हिस्सा ले रहे हैं. देश में हथियारों के डिजाइन और डेवलप के काम में लगे डीआरडीओ 55 वें इंटरनेशनल एयर शो में अपने देशी हथियारों के दम पर सबका ध्यान खींच रही हैं. हिन्दुस्तान एरोनेटिक्स लिमिटेड के तेजस मार्क टू को डीआरडीओ लेकर आई है. यह अपनी क्लास का दुनिया का सबसे हल्का लड़ाकू विमान है. कम समय में इस फाइटर ने सबको प्रभावित किया है. वही डीओरडीओ देसी एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम यानि कि एईडब्लूएंडसी को भी लेकर आई है जो खासकर दुश्मन के विमानों और यूएवी का पता लगाने और उन पर नजर रखने के लिए बना है. आसान शब्दों में इसे आप आसमान में सेना की आंख और कान भी कह सकते हैं.
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: अब तक 163 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान
अहमदाबाद विमान दुर्घटना मामले में अब तक 163 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है, जिनमें से 124 शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं.
गुजरात और बिहार सहित इन राज्यों में पहुंचा मॉनसून
दक्षिण पश्चिमी मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने एनडीटीवी को बताया कि आज मॉनसून गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार पहुंच गया है. अगले तीन से चार दिन में मॉनसून के तेजी से उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में पहुंचने का पूर्वानुमान है. आज देश के अधिकतर इलाकों में घने बादल छाए रहे और काफी बारिश हुई है.
उत्तराखंड: हल्द्वानी में निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स गिरा, दो मजदूर दबे
उत्तराखंड के हल्द्वानी में मुखानी के नंदपुर में बड़ी घटना हुई है. यहां पर एक निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स गिर गया. इसमें दो मजदूर बुरी तरह से दब गए. घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया है.
दिल्ली में खराब मौसम के कारण 12 विमानों को किया डायवर्ट
दिल्ली में मंगलवार को खराब मौसम के कारण दोपहर 3 से 4 बजे के बीच 12 विमानों को डायवर्ट किया गया है.
कोविड के कारण महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत, 67 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में कोविड के 67 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इसके कारण दो लोगों की मौत भी हो गई है. मरने वालों में एक महिला है और उनकी आयु 68 साल थी, वहीं कोविड से जान गंवाने वाले सोलापुर के पुरुष की आयु 81 साल थी.
SGPC के सिख तीर्थयात्रियों के PAK नहीं जाने की घोषणा को भाजपा नेता ने बताया स्वागत योग्य कदम
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) द्वारा इस वर्ष कोई भी सिख तीर्थयात्री के पाकिस्तान नहीं जाने की घोषणा पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया है. साथ ही कहा कि वे राष्ट्र के साथ खड़े हैं. उनके लिए राष्ट्र पहले है, उसके बाद कुछ और. हम अगले साल या आने वाले वर्षों में जा सकते हैं. उन्होंने सवाल किया कि इस साल ऑपरेशन सिंदूर हुआ है और पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों को देश में भेज रहा है, तो हम उनके साथ अच्छे संबंध कैसे रख सकते हैं?
इजरायली हमलों का ईरान के नातान्ज़ भूमिगत सेंट्रीफ्यूज हॉल पर 'प्रत्यक्ष प्रभाव' पड़ा: IAEA
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency) ने मंगलवार को कहा कि उनका मानना है कि ईरान के नातान्ज़ संवर्धन स्थल पर इजरायली हवाई हमलों का भूमिगत सेंट्रीफ्यूज हॉल पर "प्रत्यक्ष प्रभाव" पड़ा है. यह पहली बार है जब संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने नातान्ज के भूमिगत हिस्सों में हमलों से हुए नुकसान का आकलन किया है, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम की मुख्य संवर्धन सुविधा है.
केरल: भारी बारिश और घुटनों तक भरे पानी में पूजा करते नजर आए पुजारी
केरल के कासरगोड़ में बारिश के बावजूद एक पुजारी स्थानीय मंदिर में घुटनों तक भरे पानी में पूजा करते नजर आए. जिले में भारी बारिश जारी है और चौथे दिन भी रेड अलर्ट है.
कांग्रेस नेता और एसीपी के बीच जमकर हुई बहस
कांग्रेस नेता निर्मल चौधरी और ACP आदित्य पूनिया के बीच जयपुर के SMS अस्पताल के बाहर धरने में पहुंचने पर बहसबाजी हुई.
गुजरात बारिश: बोटाद में खंभाड़ा बांध के गेट खुले
गुजरात में भारी बारिश हो रही है. राज्य में भारी बारिश के बाद जलस्तर बढ़ने के कारण बोटाद में खंभाड़ा बांध के द्वार खोल दिए गए हैं.
ईरान-इजरायल के बीच स्थायी हल हो: डोनाल्ड ट्रंप
ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान-इजरायल के बीच सिर्फ सीजफायर नहीं बल्कि स्थायी हल हो. ट्रंप का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं.
एयर इंडिया की आज 5 उड़ानें रद्द
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी खराबी का लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. एयर इंडिया की 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आज रद्द कर दिया गया. मंगलवार को दिल्ली-पेरिस AI 143 सहित एयर इंडिया की पांच उड़ानें रद्द कर दी गईं. एयरलाइन ने आज शाम एक बयान में कहा कि उड़ान पूर्व अनिवार्य जांच के दौरान एक समस्या का पता चलने के बाद AI 143 को रद्द कर दिया गया. बुधवार को पेरिस से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की वापसी सेवा, AI 142 को भी रद्द कर दिया गया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान-पूर्व जांच में सामने आई समस्या का समाधान किया जा रहा है.
जांच सिर्फ लव ट्रांयगल तक ही सीमित नहीं, सोनम के परिवार पर भी शकः पुलिस
मेघालय पुलिस ने प्रेस कॉफ्रेंस में यह भी बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच सिर्फ लव ट्रांयगल तक सीमित नहीं है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है. सोनम के परिवार को भी जांच के दायरे में लाया जा सकता है.
राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस के बड़े खुलासे
राजा रघुवंशी मर्डरकेस में मंगलवार को मेघायल पुलिस ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कई बड़े खुलासे किए. इस प्रेस कॉफ्रेंस में मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम ने राजा की हत्या की बाद उसके फोन को नष्ट कर दिया था. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी.
दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में देश में सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहती है. उन्होंने यहां तीस हजारी में एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं देना है. इस मौके पर गुप्ता ने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहल्ला क्लीनिक 'भ्रष्टाचार के अड्डे' बन चुके थे. उन्होंने आरोप लगाया, 'परीक्षणों की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को सौंपने के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया. क्लीनिकों के लिए किराए पर जगह लेने में भी भ्रष्टाचार हुआ.'
गंगाराम अस्पताल में भर्ती सोनिया गांधी की अब कैसी है हालत, जानें हेल्थ अपडेट
सोनिया गांधी, जिन्हें 15 जून 2025 को पेट से संबंधित समस्या के कारण सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वर्तमान में निगरानी में हैं. सोनिया गांधी स्थिर हैं और उपचार के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं. वह पेट के संक्रमण से उबर रही हैं. उनकी आहार पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और वह निगरानी में हैं. एहतियात के तौर पर, उनके डिस्चार्ज की तारीख अभी तय नहीं की गई है. सोनिया गांधी की सेहत और आहार पर डॉक्टर एस. नंदी और डॉ. अमिताभ यादव की टीम बारीकी से नजर रखे हुए हैं.
फिल्म ‘ठग लाइफ’ कर्नाटक में रिलीज होनी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में ‘ठग लाइफ’ की रिलीज के संबंध में कहा कि कानून कहता है कि सीबीएफसी ने जिस फिल्म को मंजूरी दे दी है, उसे प्रत्येक राज्य में रिलीज करना होगा. भीड़ को सड़कों पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जा सकती, फिल्म ‘ठग लाइफ’ कर्नाटक में रिलीज होनी चाहिए.
ऑनलाइन बैटिंग केस में कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ, ED सूत्रों का खुलासा- सालाना 27 हजार करोड़ रुपये का नुकसान
ऑनलाइन बेटिंग केस में कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ हुई है. ED सूत्रों ने इस बारे में जानकारी मुहैया कराई है. भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना से ईडी ने सवाल किए. इसके साथ ही बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
केदारनाथ घाटी में हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू
रविवार को उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में सभी 7 लोगों की मौत हो गई थी. हेलीकॉप्टर ने सुबह 5:17 बजे गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी और केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था. इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद कर दी गई थी.
शीतल मर्डर केस... ब्वॉयफ्रेंड सुनील गिरफ्तार, गाड़ी नहर में गिरने का किया था ड्रामा
पुलिस ने इस मामले में शीतल के प्रेमी सुनील पर केस दर्ज किया था. हालांकि सुशील ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक बड़ी साजिश रची थी और शीतल की हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की.
शीतल मर्डर केस... ब्वॉयफ्रेंड सुनील गिरफ्तार, गाड़ी नहर में गिरने का किया था ड्रामा
पुलिस ने इस मामले में शीतल के प्रेमी सुनील पर केस दर्ज किया था. हालांकि सुशील ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक बड़ी साजिश रची थी और शीतल की हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की.
लड़के ने लड़की को गोद में बैठाकर एक्सप्रेसवे पर दौड़ाई बाइक, पुलिस ने ठोका ₹53,500 का चालान
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बाइकर लड़की को गोद में बैठाकर पूरी मौज से बाइक से दौड़ा रहा था. लड़के की इस अजीब हरकत को किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद बाइक सवार लड़के-लड़की का स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कपल बाइक पर खुलेआम रोमांस करता दिख रहा है. इस दौरान इस कपल ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों धज्जियां उड़ाईं बल्कि लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाली. जैसे ही लोगों ने ये वीडियो देखा लोग तुरंत भड़क गए और कार्रवाई की मांग करने लगे
एयर इंडिया की फ्लाइट AI180 के इंजन में आई तकनीकी खराबी
अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन के पायलट का अंतिम संस्कार आज
अहमदाबाद में क्रैश हुई एयर इंडिया फ्लाइट के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया जाएगा. अनुभवी पायलट सभरवाल की अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल पवई के रहने वाले थे. पायलट का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई में उनके परिवार के पास लाया जाएगा. पार्थिव शरीर सुबह 8 बजे के आसपास जलवायु तक पहुंच जाएगा. फिर 9:15 बजे मंदिर से चकला श्मशान घाट जाएंगे. अंतिम संस्कार सुबह 10 बजे चकला श्मशान घाट पर होगा.