'गंदगी कम आंखों में...' : नगालैंड के मंत्री ने गिनाए छोटी आंखों के फायदे, VIDEO हुआ वायरल

मंत्री के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नगालैंड के मंत्री ने गिनाए छोटी आंख होने के फायदे
नई दिल्ली:

नगालैंड के एक मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री अपनी छोटी आंखों के फायदे बताते हुए नजर आते हैं. मंत्री का नाम तेमजेन इमना अलांग है. इस वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. 

नगालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इमना अलांग वीडियो में मजाकिया अंदाज में कहते हुए नजर आते हैं कि लोग कहते हैं पूर्वोत्तर के लोगों की आंखें छोटी होती हैं. मेरी आंखें भी छोटी हैं, मगर मैं बहुत अच्छी तरह से देख सकता हूं. 

वीडियो में उनकी की गई टिप्पणियों के बाद तालियों की आवाज भी सुनाई देती हैं. वह आगे कहते हैं कि छोटी आंख होने से एक और फायदा है. गंदगी कम आंखों में घुसती है. साथ ही मंच पर कई बार कार्यक्रम ज्यादा लंबा होता है तो हम एक तरीके से सो भी जाते हैं. 

मंत्री के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरा भाई फूल फॉर्म में हैं. साथ ही उन्होंने तेमजेन इमना अलांग को टैग भी किया है.  

Advertisement

मंत्री ने खुद वीडियो को रीट्वीट किया और पूर्वोत्तर की आवाज को लोगों तक पहुंचाने के लिए यूजर को धन्यवाद दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 

रवांडा ने कैसे तय किया नरसंहार से तरक्की तक का सफर, पढ़े NDTV की ये खास रिपोर्ट
वीडियो: राष्ट्रपति भवन के बेडरूम और किचेन में घुसे प्रदर्शनकारी, पूल में नहाए, देखें घर के अंदर की तस्वीर
शंघाई अस्पताल में आरोपी ने 4 बंधकों पर किया चाकू से हमला, पुलिस ने शुरू की गोलीबारी

ये भी देखें-अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद रोकी गई यात्रा, राहत और बचाव के काम जारी

Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R.Gavai: जस्टिस गवई के CJI बनने पर मां ने कहा- 'बेटे को न्याय के रास्ते से कोई..'
Topics mentioned in this article