'मेरे पिता को बंधक बनाकर दिल्ली में रखा गया है', लालू यादव के बेटे का बड़ा आरोप- '4-5 लोग बनना चाह रहे RJD अध्यक्ष'

एक दिन पहले ही तेज प्रताप ने अपने नए संगठन  छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर तले पटना में “राजनीति सीखो, नेतृत्व करो” विषय पर बड़ी  कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें उन्होंने परिषद के संविधान का लोकार्पण भी किया. साथ ही पहले से चल रहे ग़ैर राजनीतिक संगठन “DSS और यदुवंशी सेना” का इस परिषद में विलय करा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उनके पिता (लालू प्रसाद यादव) जो अस्वस्थ चल रहे हैं. उन्हें कुछ लोगों ने दिल्ली में बंधक बनाकर रखा है. तेजप्रताप इतने ही पर नहीं रुके. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग मेरे बीमार पिता की जगह राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं.

हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया लेकिन कहा कि ये सभी को पता है कि ऐसे लोग कौन हैं? इसलिए नाम बताने की जरूरत नहीं है. तेजप्रताप ने कहा कि करीब एक साल पहले उन्हें (लालू यादव को) जेल से रिहा किया गया लेकिन अब उन्हें दिल्ली में बंधक बना लिया गया है.

एक दिन पहले ही तेज प्रताप ने अपने नए संगठन  छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर तले पटना में “राजनीति सीखो, नेतृत्व करो” विषय पर बड़ी  कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें उन्होंने परिषद के संविधान का लोकार्पण भी किया. साथ ही पहले से चल रहे ग़ैर राजनीतिक संगठन “DSS और यदुवंशी सेना” का इस परिषद में विलय करा दिया.

तेज प्रताप यादव पहले भी आरजेडी के लिए मुसीबत खड़ी कर चुके हैं. तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी यादव भी निशाना साधने से नहीं चूके हैं. आरजेडी नेता तेजप्रताप पार्टी की बिहार शाखा के अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर निशाना साध चुके हैं. हालांकि पार्टी नेता उनके बयानों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते रहे हैं. लेकिन इससे पार्टी की किरकिरी जरूर हुई है.  

Featured Video Of The Day
Atal Bihari Vajpayee: अटल जयंती पर PM Modi के लिखे लेख में क्या कुछ खास?
Topics mentioned in this article