अभी भी नहीं हटाए गए मेरे फेक वीडियो... फिर कोर्ट पहुंचीं आराध्या बच्चन

अभिनेता अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्‍ली हाई कोर्ट ने सोमवार को गूगल को नोटिस जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दाखिल की है. इस याचिका में आराध्या ने कई वेबसाइटों से उनके स्वास्थ्य के बारे में फर्जी और भ्रामक जानकारी हटाने की अपील की है. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पहले सर्च इंजन गूगल, इंटरटेनमेंट सोशल मीडिया अकाउंट बॉलीवुड टाइम्स और अन्य वेबसाइट्स को आराध्या से जुड़ा ऐसा कंटेंट हटाने का आदेश दिया था. लेकिन फिर भी कुछ वेबसाइट्स पर वो फेक कंटेंट अभी मौजूद है. जिसके बाद उन्होंने नई याचिका दाखिल की है. 

अभिनेता अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सोमवार को गूगल को नोटिस जारी किया है.

फेक वीडियो हटाने के दिए थे निर्देश

हाईकोर्ट ने 20 अप्रैल, 2023 को यूट्यूब को आराध्या बच्चन की हेल्थ से जुड़ी फेक वीडियो तुरंत हटाने के निर्देश दिए थे. आराध्या बच्चन ने याचिका में कहा था कि यूट्यूब के वीडियोज में उन्हें गंभीर रूप से बीमार दिखाया गया है.

Advertisement

आराध्या बच्चन ने अपनी पिछली याचिका में कहा था कि कुछ वीडियो में तो यह भी दावा किया गया था कि उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

मामले में 17 मार्च को होगी अगली सुनवाई

कोर्ट ने कहा था कि हर शख्स को चाहे वह कोई सेलिब्रिटी हो या आम इंसान, उसे अपनी गरिमा का अधिकार है, जब खासकर उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की बात हो.

Advertisement

कुछ वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया तो आराध्या बच्चन ने दूसरी याचिका दाखिल की है. इस मामले पर अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Covid-19 लौट आया? Hong Kong, Singapore में Coronavirus Cases में तेजी | JN.1 | NDTV India