"न्याय हासिल करने के लिए राजनीति में शामिल हों मुसलमान": ओवैसी

ओवैसी ने कहा, ‘‘मुसलमान केवल वोट देते हैं और कई अन्य समुदायों जैसे जाट, राजपूत, गुर्जर आदि की तरह वोट नहीं लेते हैं. इन समुदायों ने न केवल वोट दिए हैं बल्कि वोट लिए भी हैं और मुसलमानों के विपरीत अपनी कई समस्याओं को हल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ओवैसी राजस्थान में अपनी पार्टी के लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं, जहां साल के अंत में चुनाव होने हैं.
जोधपुर:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को मुसलमानों से न्याय हासिल करने के लिए राजनीति में शामिल होने की अपील की. ओवैसी एक दिन के लिए जोधपुर में थे. वह राजस्थान में अपनी पार्टी के लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं, जहां साल के अंत में चुनाव होने हैं. ओवैसी ने कहा, ‘‘मुसलमान केवल वोट देते हैं और कई अन्य समुदायों जैसे जाट, राजपूत, गुर्जर आदि की तरह वोट नहीं लेते हैं. इन समुदायों ने न केवल वोट दिए हैं बल्कि वोट लिए भी हैं और मुसलमानों के विपरीत अपनी कई समस्याओं को हल किया है.''

उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इन समुदायों से सीखने और अपना नेतृत्व बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र केवल अपना वोट डालने के बारे में नहीं है. आपको इसमें भाग लेने की भी आवश्यकता है। तभी आप अपने लिए कुछ कर पाएंगे.''

उन्होंने कहा, ‘‘हम राजस्थान को एक राजनीतिक विकल्प देना चाहते हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस बारी-बारी से सत्ता में आती रही हैं.''

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों को बुरी तरह निराश किया है और हरियाणा में गो रक्षकों द्वारा जुनैद और नसीर की हत्या का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ‘‘अशोक गहलोत और राजस्थान के अन्य मुस्लिम विधायक पीड़ितों के परिवारों से क्यों नहीं मिले, जबकि वे यह तुरंत कर सकते थे. गहलोत को उनसे मिलने में काफी समय लग गया और वह भी तब किया जब हमने उनकी आलोचना की.''

Advertisement

झारखंड : चिकित्सकों की 13 मार्च को होने वाली हड़ताल स्थगित

ओवैसी ने जुनैद और नसीर हत्याकांड से निपटने को लेकर भाजपा नीत हरियाणा सरकार की भी आलोचना की और मामले के मुख्य आरोपियों में से एक मोनू मानेसर को ‘आरएसएस का प्रिय' कहा.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोनू और अन्य सभी आरोपी आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) समर्थित हैं. मोनू आरएसएस का प्रिय है, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई का कोई सवाल ही नहीं है। हरियाणा की भाजपा सरकार उसके खिलाफ कैसे कार्रवाई कर सकती है.''

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Motorola Edge 60 Fusion, GPT-4o और iPhone का Secret Design | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article