सुप्रीम कोर्ट के भरण पोषण भत्ते पर आए फैसले को लेकर ऐसी थी मुस्लिम महिलाओं की प्रतिक्रिया

मुस्लिम महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जमकर सराहना की है. महिलाओं ने कहा कि इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं को मदद मिलेगी और उनकी जिंदगी आसान होगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्‍ली :

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अब मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) के अधिकार पर एक अहम फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुस्लिम तलाकशुदा महिला भी सीआरपीसी की धारा 125 के तहत गुजारे भत्ते के लिए अपने पति के खिलाफ याचिका दायर कर सकती है. न्यायमूर्ति नागरत्ना ने फैसला सुनाते हुए कहा कि धारा 125 सभी महिलाओं पर लागू होगी ना कि सिर्फ विवाहित महिलाओं पर. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि कानून हर धर्म की महिलाओं के लिए लागू होता है. सीआरपीसी की धारा 125 में पत्नी, संतान और माता-पिता के भरण पोषण को लेकर जानकारी दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले की मुस्लिम महिलाओं ने सराहना की है और इसे ऐतिहासिक बताया है. 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जमकर की सराहना

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की मुस्लिम महिलाओं ने जमकर सराहना की है. महिलाओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं को मदद मिलेगी और उनकी जिंदगी आसान होगी. वहीं बहुत से पुरुषों ने भी इस फैसले की सराहना की है और कहा है कि अब मुस्लिम महिलाएं अपने पति से भरण-पोषण ले सकती हैं. यह मुस्लिम महिलाओं के हक में नींव का पत्‍थर साबित होगा. 

यह ऐतिहासिक फैसला है : निशात हुसैन 

भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की सदस्‍य निशात हुसैन ने कहा कि आज का जो दिन है वह ऐतिहासिक है और यह ऐतिहासिक फैसला है. उन्‍होंने कहा कि  हम लोगों के लिए यह बहुत ही अहम फैसला है. हम लंबे वक्‍त से यह लड़ाई लड़ रहे थे. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन ने लंबे समय से यह मांग की है, जिसे आज शक्‍ल मिल गई है. हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि इस फैसले पर हंगामा होगा जैसे ट्रिपल तलाक के वक्‍त देखने को मिला था.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि मैं मुस्लिम महिलाओं से कहना चाहूंगी कि यह हमारी बहुत बड़ी जीत है. हम कामयाब हुए हैं और आपको डरने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

मुल्‍क एक तो कानून भी एक होना चाहिए : शमीना शफीक 

वहीं शमीना शफीक ने कहा कि यह बहुत अच्‍छा फैसला है. है. उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि औरत, औरत होती है. वो किस जाति या धर्म या से आती है यह मायने नहीं रखता है. एक मुल्क है तो एक कानून होना चाहिए खासतौर से जब औरतों के हक की बात होती है. उन्‍होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी ना के बराबर होती है और इस जानकारी को उन तक पहुंचाना और उनको उनके हक के बारे में बताना जरूरी है. मुझे लगता है यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस फैसले के बाद बहुत सारे मर्द खासतौर से जिन्‍हें पता होता है कि उनका कोई फर्ज नहीं है और वो कभी भी छोड़ सकते हैं तो कम से कम उसमें कमी आएगी. 

ये था पूरा मामला 

गौरतलब है कि तेलंगाना हाईकोर्ट ने मोहम्मद अब्दुल समद को अपनी तलाकशुदा पत्नी को हर महीने 10 हजार रुपये गुजारा भत्ता देने के आदेश दिए थे, जिसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि एक तलाकशुदा मुस्लिम महिला सीआरपीसी की धारा 125 के तहत भरण पोषण की हकदार नहीं है और उसे मुस्लिम महिला तलाक पर अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों को लागू करना होगा. 

क्या है मुस्लिम महिलाओं को लेकर नियम 

अब तक मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता नहीं मिल पाता था, अगर गुजरा भत्ता मिलता भी था तो वह सिर्फ इद्दत तक. दरअसल इद्दत एक इस्लामिक परंपरा है. इद्दत की अवधि तीन महीने तक रहती है अगर किसी महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया है तो वह महिला इद्दत की अवधि तक शादी नहीं कर सकती है. 

ये भी पढ़ें :

* रिज में पेड़ों की कटाई मामले के याचिकाकर्ता ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, SC ने पुलिस को जारी किया नोटिस
* केंद्र सरकार के नियंत्रण में काम करती है CBI : सुप्रीम कोर्ट
* "पत्नी के त्याग को पहचानें...", भारतीय पुरुषों को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दी ये नसीहत, समझिए

Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking
Topics mentioned in this article