बिहार : रमजान में एक घंटे पहले ऑफिस आकर जल्दी जा घर जा सकेंगे सरकारी मुस्लिम कर्मचारी

रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसमें लगभग 30 दिनों तक उपवास रखा जाता है. जिसके समापन पर ईद का त्योहार मनाया जाता है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना:

रमजान का पाक महीना अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है. ऐसे में बिहार सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. बिहार सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले कार्यालय आने और निर्धारित समय से एक घंटे पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी है. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया.

दुनिया भर के मुसलमानों के लिए रमजान का महीना सबसे पाक माना जाता है. रमज़ान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसमें लगभग 30 दिनों तक उपवास रखा जाता है. इस महीने के दौरान, मुसलमान सुबह से शाम तक भोजन या पानी का सेवन नहीं करते हैं. वे सहरी (सुबह से पहले का भोजन) खाते हैं और शाम को 'इफ्तार' के साथ अपना दिन भर का उपवास तोड़ते हैं.

इन उपवास के समापन पर ईद उल-फितर मनाई जाती है. जो कि मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार है. इस त्योहार में सेवइयां (सेंवई) बनाई जाती है. जो कि एक मीठा व्यंजन होता है, जिसे दूध और मेवों से बनाया जाता है. सेवइयां काफी स्वादिष्ठ होती है. सेंवई को मित्रों और रिश्तेदारों के बीच वितरित किया जाता है.

ये भी पढ़ें : विपक्ष वार्ता के लिए आए तो संसद में जारी गतिरोध खत्म हो सकता है : अमित शाह

ये भी पढ़ें : CBI और ED निष्पक्ष काम कर रही, जांच किए जा रहे अधिकतर मामले UPA शासन में दर्ज हुए : शाह

Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive | Budget 2025 के बाद Private Sector करेगा Invest? FM ने क्या बताया?