3 days ago
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवल वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 38 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात जिले में मलकापुर-नंदुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वडनेर भोलजी के पास हुआ. श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवल वैन हैदराबाद के कुनेर से शिरडी जा रही थी, तभी वडनेर भोलजी के पास वैन अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प की घटना के कुछ दिनों बाद राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस शुक्रवार को इस हिंसा प्रभावित जिले का दौरा करेंगे. पिछले सप्ताह हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई, कई घायल हो गए और विभिन्न संपत्तियों को नुकसान हुआ, जिसके बाद प्रभावित क्षेत्र में पुलिस, त्वरित कार्रवाई बल और केंद्रीय बल की तैनाती करनी पड़ी.

Apr 18, 2025 14:47 (IST)

बिहार:यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, ट्रेन रोकने के लिए पटरी पर लेट कार्यकर्ता

बिहार में यूथ कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता ट्रेन रोकने के लिए पटरी पर लेट गए. अचानक एक्सप्रेस ट्रेन के आते ही तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता ट्रेन के सामने आ गए. इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन को अचानक से रोका. पुलिस काफी मशक्कत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेन के सामने से हटाया और रेल परिचालन को फिर से शुरू किया.

Apr 18, 2025 13:22 (IST)

सोने का आयात मार्च में 192 प्रतिशत बढ़कर 4.47 अरब डॉलर

सोने की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि से देश का सोना आयात मार्च में 192.13 प्रतिशत बढ़कर 4.47 अरब डॉलर हो गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 में सोने का आयात 1.53 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था. वित्त वर्ष 2024-25 में कुल मिलाकर आयात 27.27 प्रतिशत बढ़कर 58 अरब डॉलर हो गया जबकि 2023-24 में यह 45.54 अरब डॉलर था.

आयात में वृद्धि से संकेत मिलता है कि निवेशकों का इस कीमती धातु पर भरोसा मजबूत है, क्योंकि यह एक सुरक्षित परिसंपत्ति है. वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने की ओर परिसंपत्ति का विविधीकरण, बैंकों की ओर से बढ़ती मांग और कीमतों में उछाल इसके अन्य कारण हो सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 17 अप्रैल को सोने की कीमत 70 रुपये बढ़कर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

Apr 18, 2025 11:28 (IST)

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बंगाल हिंसा को बताया 'शर्मनाक'

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम को लेकर हुई सांप्रदायिक हिंसा को 'शर्मनाक' और इसे सीएम ममता बनर्जी के कामकाज पर लगा धब्बा बताया. आईएएनएस से खास बातचीत में सीएम गुप्ता ने कहा, "जिस तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री खुद लोगों के बीच दरार पैदा करने में लगी हैं, वह निंदनीय है." पश्चिम बंगाल में अस्थिर स्थिति की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "बहुत शर्मनाक है, अगर राज्य में इस प्रकार का माहौल है और उसमें खुद मुख्यमंत्री शामिल होकर जनता को बांटने का काम कर रही हैं."

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा का खामियाजा भुगतने वाले हिंदू परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई.

Apr 18, 2025 11:16 (IST)

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन इलाके का दौरा किया

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन इलाके का दौरा किया. उन्होंने कहा, "जगह-जगह गैरकानूनी ढाबे खोल दिए गए हैं. मैंने प्रशासन को आदेश दिया है कि अगले 24 घंटे के अंदर सभी ढाबे बंद होने चाहिए. रिहायशी इलाकों में मीट की दुकानें बनाकर लोगों को घर बेचने के लिए मज़बूर किया जा रहा है. ये मीट की दुकानें बंद होंगी। गैरकानूनी पार्किंग बंद करनी पड़ेगी। कानून सभी को मानना पड़ेगा."

Apr 18, 2025 10:43 (IST)

दिल्ली: 17 वर्षीय लड़के की हत्या के बाद प्रदर्शन पर बैठे लोग

दिल्ली के सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने कल रात एक 17 वर्षीय लड़के की हत्या के बाद न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने मृतक की पहचान कुणाल के रूप में की है. पुलिस का कहना है कि अपराधी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं; जांच जारी है.

Apr 18, 2025 09:10 (IST)

मुंबई की सोसाइटी में नॉन-वेज को लेकर क्यों मचा बवाल? आखिर क्या है ये मामला, जान लें

मुंबई के घाटकोपर इलाके की एक सोसाइटी में नॉन वेज खाने को लेकर गुजराती समुदाय और मराठी बोलने वाले लोगों के बीच बवाल हो गया. स्थिति इतनी बिगड़ गई की पुलिस की बीचबचाव तक करना पड़ा. पुलिस के अनुसार मराठी बोलने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जो सोसाइटी में रहकर मांस व मछली खाते हैं, उन्होंने उनके साथ गलत व्यवहार किया और इसके बाद से ही सोसाइटी में तनाव बढ़ गया. दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमक वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Apr 18, 2025 08:34 (IST)

जम्मू-कश्मीर: तूफान के कारण नौशेरा में निर्माणाधीन स्टील पुल का एक हिस्सा ढह गया

जम्मू-कश्मीर में तूफान के कारण नौशेरा में निर्माणाधीन स्टील पुल का एक हिस्सा ढह गया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Apr 18, 2025 07:25 (IST)

पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट, जांच के आदेश

पटना एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा टल गया. यहां किसी अज्ञात के द्वारा लेजर लाइट दिखाने से पुणे से चलकर पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट का संतुलन बिगड़ गया, हालांकि गनीमत ये रही की कोई हादसा नहीं हुआ. बता दें कि इंडिगो की पुणे से चलकर पटना पहुंचने वाली फ्लाइट को 6.40 पर पटना एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन अचानक किसी के लेजर लाइट दिखाने से विमान का संतुलन बिगड़ गया, मगर पायलट की सूझबूझ के कारण विमान को सकुशल पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. 

Advertisement
Apr 18, 2025 07:08 (IST)

दिल्ली-NCR में 40°C तक पहुंचा पारा, पूरा दम लगाकर घूम रहे घरों के फैन; कब मिलेगी गर्मी से राहत

दिल्ली-एनसीआर समेत इस वक्त लगभग पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम दिखना शुरू हो गया है. अभी आधा अप्रैल ही निकला है मगर लगातार ऊपर जाते पारे ने बता दिया कि इस बार गर्मी में खैर नहीं. आलम ये था कि बीते दिन भी पारा 40 को छू गया. अब धूप में निकलना मुश्किल होता जा रहा है. लोगों के घरों के फैन पूरा दम लगाकर घूम रहे हैं. एसी भी ऑन हो चुके हैं. बाजारों में कूलर की भी जमकर बिक्री हो रही है. अभी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में जिस तरह की गर्मी पड़ रही है. जानिए उससे कब तक राहत मिलने की उम्मीद है. 

Apr 18, 2025 06:40 (IST)

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में दो की मौत, पांच घायल

फ्लोरिडा सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका के तल्हासी में फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (एफएसयू) में गुरुवार (स्थानीय समय) को हुई गोलीबारी में दो लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।

गोलीबारी विश्वविद्यालय के पास हुई

Advertisement
Apr 18, 2025 06:37 (IST)

दिल्ली: सीलमपुर इलाके में एक 17 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 17 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Chhatarpur में 77 साल के बुजुर्ग को Doctor ने पीटा | Viral Video