मुंबई के बांद्रा ईस्ट सीट से विधायक जिशान सिद्दीक़ी छोड़ सकते हैं कांग्रेस: सूत्र

जानकारी के अनुसार जिशान अजीत पवार की पार्टी में जा सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि एनसीपी नेताओं के साथ उनकी बातचीत जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मुंबई कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मुंबई के बांद्रा ईस्ट सीट से विधायक जिशान सिद्दीक़ी कांग्रेस का साथ छोड़ सकते है. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है. जिशान महराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं. ऐसे में अगर वो पार्टी छोड़ते है, तो कांग्रेस को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

जानकारी के अनुसार जिशान अजीत पवार की पार्टी में जा सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि एनसीपी नेताओं के साथ उनकी बातचीत जारी है. जीशान सिद्दिकी के पिता बाबा सिद्दिकी भी मुम्बई के बांद्रा वेस्ट इलाक़े से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं.

बता दें कि जल्द ही अब लोकसभा चुनाव होने हैं और नेताओं का दलबदल भी जारी है. कई नेता अपने पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल होते हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day
Topics mentioned in this article