ड्रग्स केस में नाम उजागर होने के बाद एनसीबी पिछले कुछ महीनों से गौरव दीक्षित की तलाश कर रही थी.
मुंबई:
ड्रग्स मामले में मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने टीवी कलाकार गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया है. गौरव के घर से कुछ महीने पहले एनसीबी की रेड में एमडी, चरस और दूसरे ड्रग्स बरामद हुए थे. तब से ही गौरव की तलाश चल रही थी. गौरव की गिरफ्तारी फिल्म कलाकार एजाज खान से पूछताछ के बाद मिली सूचना के आधार पर हुई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि अंधेरी के लोखंडवाला में दीक्षित के घर की तलाशी ली गई थी और ड्रग्स जब्त किया गया था.
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli