मुंबई के 10 करोड़पति नेताओं में कौन आगे-कौन पीछे, देखें रिजल्ट, साथ ही जानिए उनकी संपत्ति

Mumbai Top 10 Crorepati Candidates Result 2024: मुंबई देश की आर्थिक नगरी है. यहां के टॉप 10 करोड़पति उम्मीदवारों को जनता ने चुना या नकारा... यहां जानिए LIVE Result

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Mumbai Top 10 Crorepati Candidates Result 2024: बीजेपी नेता पराग शाह ने चुनाव जीत लिया है
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का स्कोर-

पार्टीकिसके खाते कितनी सीट/रुझान
MVA51
NDA231
OTH-

Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election Results) में कई करोड़पति भी चुनाव लड़ रहे हैं.  लगभग सभी दलों ने करोड़पति उम्मीदवारों को मैदानों में उतारा है. बीजेपी ने घाटकोपर ईस्ट से पराग शाह को उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने ये चुनाव जीत चला है. पराग शाह के पास कुल 3382.7 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वो ये चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. वहीं 272 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले सपा के उम्मीदवार अबू आजमी मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट पर आगे चल रहे हैं.

मुंबई के टॉप 10 करोड़पति उम्मीदवारों (Mumbai Top 10 Crorepati Candidates)

करोड़पति उम्मीदवारकुल संपत्तिपार्टी का नामविधानसभा सीटकौन जीत रहा
पराग शाह3382.7 करोड़ रुपयेबीजेपीघाटकोपर ईस्टजीता चुनाव
अबू आजमी272 करोड़ रुपयेसपामानखुर्द-शिवाजीनगरजीता चुनाव
प्रताप सरनाईक133 करोड़ रुपयेशिवसेनाओवला मजीवड़ाआगे
मंगल प्रभात लोढ़ा141 करोड़ रुपयेबीजेपीमालाबार हिलजीता चुनाव
हितेंद्र ठाकुर77.5 करोड़ रुपयेबहुजन विकास अघाड़ीवसईआगे
अमीन पटेल59 करोड़ रुपयेकांग्रेसमुंबादेवीआगे
असलम शेख52 करोड़ रुपयेकांग्रेसमलाडपीछे
राम कदम48 करोड़ रुपयेबीजेपीघाटकोपर वेस्टआगे
राहुल नार्वेकर45 करोड़ रुपयेबीजेपीकोलाबाआगे
आशीष शेलार39 करोड़ रुपयेबीजेपीबांद्रा वेस्टआगे

Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने