पहली बारिश में ही मुंबई पानी-पानी, संजय निरुपम बोले, '100 करोड़ खर्च कर BMC ने पता नहीं कहां का नाला..'

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सीजन की पहली बारिश में ही मुंबई की हालत खराब होने को लेकर BMC पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पहली बारिश में ही मुंबई का बुरा हाल होने को लेकर संजय निरुपम ने बीएमसी को खरीखोटी सुनाई है
मुंबई:

Rain in Mumbai :  महानगर मुंबई में मॉनसून की दस्‍तक के बाद हुई जबर्दस्‍त बारिश ने आम जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त कर दिया है. बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है और इसका असर ट्रैफिक व्‍यवस्‍था पर पड़ा है. जलभराव के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम की नौबत आई है. सोमवार को ही मौसम विभाग ने मुंबई में मॉनसून पहुंचने की भविष्यवाणी की थी. मुम्बई में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कभी तेज तो कभी धीमी. शहर के किंग सर्किल पर तो बारिश के कारण सड़क पर इतना पानी जमा हो गया कि चारपहिया वाहनों के पहियों आधे ज्‍यादा डूब गए. नालों की सफाई न होने के कारण कई बस्तियों में पानी भरने की भी समस्‍या हुई.

Advertisement

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सीजन की पहली बारिश में ही मुंबई की हालत खराब होने को लेकर बृहन्‍नमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) पर निशाना साधा है. निरुपम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुंबई बारिश की आगोश में है. हर तरफ अंधेरा. अंधेरी सबवे ने मिलन सबवे को पछाड़ दिया है. किंग सर्कल और माटुंगा तैर रहे हैं. BMC ने सौ करोड़ खर्च करके पता नहीं कहाँ का नाला साफ किया?पहले दिन यह हाल!' गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में इस समय शिवसेना, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार काबिज है. बीएमसी की बात करें तो यह शिवसेना की मेयर हैं. एक समय शिवसेना में रह चुके निरुपम ने मुंबई की बारिश को लेकर नाराजगी जताते हुए 'अपनी पूर्व पार्टी' पर ही निशाना साधा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?
Topics mentioned in this article