नए साल के जश्‍न के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर मुंबई पुलिस चौकस, 11 हजार से ज्‍यादा जवान होंगे तैनात

मुंबई में असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठाकर कुछ गलत ना कर सकें, इसलिए उस दिन पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी करेगी, गश्त करेगी और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर निश्चित प्वाइंट नियुक्त किये जायेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुंबई में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. (फाइल)
मुंबई:

देश भर में 2023 की विदाई और नववर्ष 2024 (New Year 2024) के स्‍वागत के लिए हर कोई तैयार है. 31 दिसंबर के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्‍थानों, होटलों, शॉपिंग मॉल्‍स में बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. मुंबई में कानून व्‍यवस्‍था बनी रहे, इसके लिए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, लोग नए साल को सुरक्षित और सुचारू रूप से मना सकें इसलिए 22 डीसीपी और 45 एसीपी के साथ 2051 पुलिस अधिकारी और 11,500 पुलिस के जवान शहर भर में तैनात रहेंगे. इसके साथ ही एसआरपीएफ प्लाटून, QRT टीम, आरसीपी और होम गार्ड के जवानों की भी तैनाती होगी. 

पुलिस के मुताबिक, असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठाकर कुछ गलत ना कर सकें, इसलिए उस दिन पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी करेगी, गश्त करेगी और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. 

कैसा रहा बीता साल 2023 : विस्तार से जानें

इसके साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन और ''ड्रंक एण्ड ड्राइव'' के विरूद्ध भी विशेष अभियान चलाया जाएगा. पुलिस की ओर से शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही विभिन्न प्रतिष्ठानों और अपराधियों की जांच का अभियान भी चलाया जा रहा है. 

Advertisement
मुंबई पुलिस की सख्‍त कार्रवाई की चेतावनी 

पुलिस ने चेतावनी दी है कि अनधिकृत शराब बिक्री प्रतिष्ठानों के साथ ही शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों, सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों, नशीली दवाओं की बिक्री/उपभोग जैसी अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्‍या पर इन रास्‍तों पर होगी 'नो एंट्री', बाहर निकलने से पहले जान लें रूट
* SSC दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट घोषित, 811 उम्मीदवार चयनित
* इजराइली दूतावास के पास धमाका पर पुलिस ने कहा- साजिशकर्ता जानते थे कि वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं है

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article