मुंबई के होटल में आग लगने से एक शख्‍स की मौत, दो घायल; नजदीकी अस्पताल से एहतियातन मरीजों को निकाला

अस्पताल में कुरैशी डेढिया को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 18 वर्षीय तानिया कांबले 20 फीसदी जल गई हैं, जबकि 20 वर्षीय कुलसुम शेख आग के कारण दम घुटने से घायल हो गईं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
होटल के इलेक्ट्रिसिटी मीटर रूम में दोपहर करीब दो बजे आग लग गई. 
मुंबई:

उपनगरीय इलाके घाटकोपर में एक अस्पताल से लगी इमारत में शनिवार दोपहर आग लगने से 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद नजदीक के एक अस्पताल में इलाज करा रहे 22 मरीजों को एहतियात के तौर पर दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर पूर्वी इलाके में छह मंजिला 'विश्वास' इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित होटल के इलेक्ट्रिसिटी मीटर रूम में दोपहर करीब दो बजे आग लग गई. 

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव एवं अग्निशमन अभियान शुरू किया गया. 

उन्होंने कहा, "आग में फंसे तीन लोगों को दमकल कर्मियों ने बचाया और नगर निकाय द्वारा संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया."

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कुरैशी डेढिया को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 18 वर्षीय तानिया कांबले 20 फीसदी जल गई हैं, जबकि 20 वर्षीय कुलसुम शेख आग के कारण दम घुटने से घायल हो गईं. 

उन्होंने कहा, "एहतियात के तौर पर, बगल के अस्पताल में इलाज करा रहे 22 मरीजों को दूसरी चिकित्सा सुविधा में स्थानांतरित कर दिया गया है." उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* दो राज्यों के बीच बंटा है ये घर! आधा तेलंगाना में और आधा महाराष्ट्र में, दोनों राज्यों को टैक्स मिलता है
* महाराष्ट्र: ग्रामीणों ने की मध्‍य प्रदेश में विलय की मांग, प्रशासन ने शुरू करवाया सड़क निर्माण कार्य
* महाराष्ट्र: किशोरी से बलात्कार के दोषी को 10 वर्ष जेल की सजा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Muslim बहुत सीट Matia Mahal में कौन जीत रहा? | Ground Report