"जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है और..." : मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से जीत पर बोलीं कांग्रेस एमपी वर्षा गायकवाड़

शिवसेना यूबीटी के समर्थन के साथ मैदान में उतरी वर्षा गायकवाड़ अकेली कांग्रेस एमपी हैं, जिन्होंने मुंबई में चुनाव जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

कांग्रेस की मुंबई प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने बीजेपी के पूर्व विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम को 16,514 मतों से हराया है. दोनों पार्टियों ने नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से ठीक एक दिन पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिससे दोनों उम्मीदवारों को प्रचार करने के लिए बहुत ही कम वक्त मिला था. शिवसेना यूबीटी के समर्थन के साथ मैदान में उतरी वर्षा गायकवाड़ अकेली कांग्रेस एमपी हैं, जिन्होंने मुंबई में चुनाव जीता है. लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का जश्न मना रहीं मुंबई उत्तर मध्य से जीतने वाली वर्षा ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कई चीजों पर बात की. 

उन्होंने कहा, "मैं एक जमीन से जुड़ी नेता हूं. मुझे मेरे पिता (एकनाथ गायकवाड) ने हमेशा लोगों के बीच रहकर लोगों के लिए काम करने के आदेश दिए थे. इसी आदेश और परिश्रम के चलते लोगों ने मुझ पर भरोसा कर, मुझे जीत का हकदार बनाया है. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल इस क्षेत्र में हमेशा एक महिला सांसद ही चुन कर आती रही है. इस बार भी महिला सांसद को ही चुनकर आना था और यही हुआ भी. हालांकि, पिछले 10 साल से हमारी पार्टी के सांसद इस क्षेत्र में नहीं रहे तो लोगों के साथ उस कनेक्ट को दोबारा बनाने में समय लगेगा और हम बनाएंगे." 

बीजेपी लीडर आशीष शेलार की उद्धव ठाकरे को दी गई सार्वजनिक चुनौती पर वर्षा ने कहा, "शेलार ने कहा था कि मैं राजनीति छोड़ दूंगा. आशीष शेलार को अब तो अपने शब्दों पर खरा उतरकर राजनीतिक संन्यास लेना चाहिए. न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि अब तो केंद्र में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, जिसको लेकर आज बैठक बुलाई गई है, इस तानाशाही वाली सरकार को अब हटाना है. विधानसभा और बीएमसी चुनाव में भी हम जी जान लगाकर मेहनत कर वहां भी जीतेंगे और लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे."

Advertisement

उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र बीजेपी के खराब नतीजों पर चर्चा करने के लिए बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हो रही है. जिसमें शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार, राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण, राज्य में मंत्री गिरीश महाजन, रविंद्र चव्हाण और दूसरे नेता प्रदेश कार्यलय पहुंचे."

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

NDA की हैट्रिक, फिर एक बार मोदी सरकार... पर गठबंधन के साथ

अमेठी में किशोरी लाल शर्मा से हारीं स्मृति ईरानी तो फिल्म इंडस्ट्री ने यूं दिया साथ, बोले- हमेशा आपके साथ हैं...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan: Bhilwara में Ambulance का दरवाजा नहीं खुला तो एक महिला की मौत हो गई | MetroNation@10
Topics mentioned in this article