"बदबू आने पर उनके घर गया तो..." : पड़ोसी ने बताया कैसे उसे मीरा रोड मर्डर के बारे में चला पता

पड़ोसी सोमेश श्रीवास्तव ने NDTV को बताया कि वह सबसे पहले गंध की जांच करने के लिए उनके घर गए. उन्होंने कहा, "पहली बार में किसी ने दरवाजा नहीं खोला. मैंने स्प्रे की आवाज सुनी जिसके बाद मनोज साने बाहर आए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

मुंबई: लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या

मुंबई: मुंबई में एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी और उसे ठिकाने लगाने के लिए उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. 56 वर्षीय मनोज साने को मुंबई के मीरा रोड में अपने किराए के अपार्टमेंट में अपने साथी सरस्वती वैद्य की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अब इस मामले को लेकर पड़ोसियों ने बड़ा खुलासा किया है.

एक पड़ोसी, सोमेश श्रीवास्तव ने अधिकारियों को दंपति के फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी थी. पुलिस गंध के स्रोत की जांच करने के लिए दंपति के घर गई थी. पड़ोसी सोमेश श्रीवास्तव ने NDTV को बताया कि वह सबसे पहले गंध की जांच करने के लिए उनके घर गए. उन्होंने कहा, "पहली बार में किसी ने दरवाजा नहीं खोला. मैंने स्प्रे की आवाज सुनी जिसके बाद मनोज साने बाहर आए. मनोज साने ने मुझे बताया कि वह किसी काम से बाहर जा रहे हैं. इसके बाद मैंने बिल्डिंग एडमिनिस्ट्रेशन को अलर्ट किया और हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया."

श्रीवास्तव ने NDTV को कहा कि जब पुलिस उनके फ्लैट में घुसी तो उन्हें कटर मिले. पुलिस को रसोई में तीन बाल्टियां भी मिलीं, जिसमें मनोज ने कथित तौर पर महिला के शरीर के अंगों को रखा था. पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए दंपति के घर से दो कटर और अन्य सबूत जब्त किए हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि शरीर के कुछ हिस्से गायब पाए गए हैं और उन्हें संदेह है कि आरोपी ने उसे धीरे-धीरे शहर के विभिन्न इलाकों में फेंक दिया होगा. सूत्रों का कहना है कि फ्लैट से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि पुलिस को तलाशी लेने में मुश्किल हो रही थी.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबले ने कहा, "पुलिस को मीरा रोड इलाके की एक सोसाइटी से एक महिला का शव मिला है, जिसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे. ये जोड़ा लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. आगे की जांच जारी है." 

Advertisement

बता दें कि सड़ रहे शरीर के अंगों को प्लास्टिक की थैलियों और चादरों में भरकर बाहर निकाला गया. मीरा रोड के पुलिस उपायुक्त जयंत बजबाले ने कहा, "जो शरीर के अंग बरामद किए गए हैं, उन्हें विश्लेषण के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेजा गया है. नया नगर पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. " हालांकि आरोपी मनोज साने ने दावा किया कि लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
श्रद्धा वालकर हत्याकांड से भी ज़्यादा घिनौना है मीरा रोड लिव-इन पार्टनर हत्याकांड

मीरा रोड मर्डर : अनाथ थी सरस्वती, 2014 में राशन की दुकान पर मिली थी अपने लिव-इन पार्टनर मनोज से

Topics mentioned in this article