मुंबई के बंगले में धधकती आग के बीच जोरदार ब्लास्ट; डरा देने वाला Video

आग के गुबार (Mumbai Bungalow Fire) को देखकर लग रहा है कि जैसे सिलेंडर आग की चपेट में आकर ब्लास्ट हो गया है. बंगले के भीतर कितना नुकसान है, इसी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई के बंगले में लगी भीषण आग.
नई दिल्ली:

मुंबई के बांद्रा इलाके में शुक्रवार आधी रात को एक बंगले में भीषण आग (Mumbai Fire) लग गई. पाली हिल के जिक जैक रोड स्थिति नारंग बंगले से उठ रहीं आग की लपटें डरा देने वाली हैं. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बंगले से उठ रहीं भीषण आग की लपटों को देखा जा सकता है. वीडियो को देखकर ही आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. बंगले में उठ रही लपटों के बीच एक दम से आग का गुबार देखा जा सकता है, जैसे मानों कोई सिलेंडर फटा हो.

मुंबई के बंगले में भीषण आग का Video

सामने आई जानकारी के मुताबिक बंगले के भीतर एलपीजी गैस सिलेंडर भी मौजूद था. आग के गुबार को देखकर लग रहा है कि जैसे सिलेंडर आग की चपेट में आकर ब्लास्ट हो गया है. बंगले के भीतर कितना नुकसान है, इसी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक नारंग बंगले की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

आग से करोड़ों का सामान जलकर राख

गनीमत ये रही कि आग ने सिर्फ बिजली की वायरिंग, इलैक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, घर का सामान फर्नीचर, एलपीजी गैस सिलेंडर, लकड़ी का फर्नीचर, सीलिंग और AC जैसी चीजों तक ही सीमित रही. इस घटना में इंसानी नुकसान की कोई खबर फिलहाल सामने नहीं आई है. 

Advertisement

रात को लगी आग, सुबह पाया काबू

नारंग बंगले में आग रात को करीब 1 बजकर 22 मिनट पर लगी थी, जिसे बुझाने के लिए बीएमसी और फायर ब्रिगेड को पहले ही सूचना दे दी गई थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग पर सुबह 5 बजे के करीब काबू पाया जा सका. 

Advertisement


ये भी पढ़ें-यूपी में शख्स बना हैवान ! मां-पत्नी की हत्या के बाद तीन बच्चों को छत से फेंका, खुद भी की खुदकुशी

Advertisement

ये भी पढे़ं-दिल्ली में टिप-टिप बरसा पानी, मौसम हुआ सुहाना; 3 दिन और NCR को संभलकर होगा रहना

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: MI vs RCB Match में मुंबई को हराकर बेंगलुरु ने दर्ज की शानदार जीत | Virat Kohli
Topics mentioned in this article