मुंबई : कोरोना के फर्जी टीकाकरण मामले में 10वीं FIR दर्ज, अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई में कोरोनावायरस (Coronavirus) के फर्जी टीकाकरण मामले में एक और FIR दर्ज की गई है. अंबोली पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अंबोली पुलिस स्टेशन ने यह केस दर्ज किया है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई में कोरोनावायरस (Coronavirus) के फर्जी टीकाकरण मामले में एक और FIR दर्ज की गई है. अंबोली पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज किया है. आरोपियों ने क्वान इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 218 लोगों को टीका लगाया था. FIR में फरार आरोपी राजेश पांडे को आरोपी बनाया गया है. अब तक 10 FIR दर्ज हो चुकी हैं और कुल 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

मुंबई में एक हीरा कंपनी के 600 से अधिक कर्मियों के लिए फर्जी कोविड-19 शिविर लगाने के मामले में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस मामले में मुख्य आरोपी डॉक्टर मनीष त्रिपाठी समेत अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों से संबद्ध होने का दावा करने वाले गिरोह ने बड़ी आवासीय सोसाइटी और निजी कंपनियों में कथित रूप से अनधिकृत और फर्जी टीकाकरण शिविर लगाया था.

कोरोना टीकाकरण अभियान में अमेरिका को पीछे छोड़ने पर PM मोदी का ट्वीट, लिखा 'उन सभी को बधाई जो..'

शहर की इंटर कांटिनेंटल डायमंड कंपनी ने हाल में गिरोह के खिलाफ उसके 618 कर्मियों के लिए ऐसे ही शिविर का आयोजन कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ अनुराग करीम और रोशनी पटेल ने 23, 24 और 28 अप्रैल को कांदीवली (पूर्व) उपनगर में कंपनी के कर्मियों के लिए शिविर का आयोजन किया था. समता नगर पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 308 (गैर इरातन हत्या का प्रयास), 420 (ठगी) और 120-बी (साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

पहली शिकायत हीरानंदानी हेरिटेज रेजिडेंट्स वेलफेयर एससोसिएशन ने दर्ज कराई थी, जिसने पाया कि एक निजी अस्पताल के नाम पर आयोजित टीकाकरण शिविर में हिस्सा लेने वाले उसके निवासियों का नाम कोविन पोर्टल पर दर्ज नहीं है और टीके की खुराक लेने के बाद किसी में भी टीका लेने के बाद के लक्षण नहीं दिखे, जिससे संदेह पैदा हुआ कि क्या उन्होंने सही टीका लिया है. ऐसी ही शिकायतें वर्सोवा, खार, बोरीवली और भोईवाड़ा में भी पुलिस थानों में दर्ज की गई हैं.

VIDEO: वैक्सीनेट इंडिया : कौन-कौन लगवा सकता है कोरोना का टीका? जानिए

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS