मुंबई क्रूज ड्रग्स केस : NCB के गवाह किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज

थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कदम ने बताया कि गोसावी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किरण गोसावी को पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया गया है. गोसावी क्रूज मादक पदार्थ मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का स्वतंत्र गवाह है जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने यह जानकारी दी. गोसावी को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से ठगी करने के आरोप में बृहस्पतिवार को फरासखाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गोसावी को पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

तीन लोगों द्वारा मलेशिया में नौकरी दिलाने का लालच देकर वर्ष 2020 में चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाए जाने के बाद शुक्रवार को लश्कर पुलिस थाने में गोसावी के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया गया. थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कदम ने बताया कि गोसावी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Karnataka Rain: कर्नाटक में आफत की बारिश, उड़ गए छत, जनजीवन अस्तव्यस्त | Weather News | NDTV India