बेटी के साथ कथित छेड़छाड़ से गुस्साए पति-पत्नी ने की 70 साल के बुजुर्ग नौकर की हत्या

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं और मुम्बई छोड़ अपने गांव भागने की कोशिश में थे. तभी चेम्बूर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोप में बुजुर्ग नौकर की हत्या
मुंबई:

मुंबई के मानखुर्द इलाके में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ (Molestation) के आरोप में एक बुजुर्ग नौकर की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. मुम्बई के मानखुर्द इलाके में एक 70 साल के बुजुर्ग नौकर की बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी गई. हत्यारोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पति-पत्नी ने बताया कि बुजुर्ग उनके घर में रसोइये का काम करता था. दंपति का आरोप है कि उनके नहीं रहने पर नौकरी बेटी से छेड़छाड़ करता था. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 

मानखुर्द पुलिस के सीनियर पीआई दत्तात्रेय खाड़े के मुताबिक, मृतक बुजुर्ग मोहम्मद इस्मत की हत्या कर उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था. सुबह कुछ लोगों ने शव देखा तो मानखुर्द पुलिस को सूचना दी. मृतक की पहचान मोहम्मद इस्मत के रूप में होने पर जांच को आगे बढ़ाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. 

READ ALSO: बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को मारा चाकू, पीड़िता ने पुलिस पर भी उठाए सवाल

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं और मुम्बई छोड़ अपने गांव भागने की कोशिश में थे. तभी चेम्बूर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है. 

Advertisement

दोनों ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग उनके यहां रसोइया का काम करता था. उनके नहीं रहने पर बेटी से छेड़छाड़ करता था. इसलिए गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी, फिर डर के मारे उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया.

Advertisement

वीडियो: कोविड पीड़ित पति का इलाज करा रही महिला संग अस्पताल में छेड़छाड़

Featured Video Of The Day
Rajasthan में दिखा Ceasefire का असर, Jaisalmer में हालात सामान्य, क्या बोली जमता ? Ind Pak Teansion
Topics mentioned in this article