मुंबई एयरपोर्ट पर 2023-24 तक 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को किया जाएगा तैनात

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि इस योजना के तहत हवाई अड्डे पर 45 इलेक्ट्रिक वाहनों को सेवा में उतारा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
मुंबई:

अडाणी ग्रुप के स्वामित्व वाले मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने और अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए 2023-24 तक 100 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन तैनात करने की योजना बनाई है. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने एक बयान में कहा कि इस योजना के तहत हवाई अड्डे पर 45 इलेक्ट्रिक वाहनों को सेवा में उतारा गया है. इसमें बताया गया कि एमआईएएल 2029 तक अपने परिचालनों को शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला बनाने के लिए पेट्रोल-डीजल आधारित इंजन वाले वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को सेवा में लाएगा.

एमआईएएल ने बहुस्तरीय कार पार्किंग, टर्मिनल एक और दो तथा एक अन्य स्थान पर पर हाल में 12 डीसी फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू किए हैं.कंपनी ने कहा कि इस पहल से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 25 फीसदी कमी लाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
IND vs PAK: पाक की करारी हार में 'VIRAT' शतक, देशभर में यूं मना जश्न | India Beat Pakistan
Topics mentioned in this article