"कई पीढ़ियों का राजनीति में आना परिवारवाद नहीं, बल्कि..." : कांग्रेस पर PM मोदी का निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को एक परिवार के आगे कुछ नहीं दिखाई देता और इससे उसने खुद का, विपक्ष का, देश का और संसद का बड़ा नुकसान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर ‘परिवारवाद की राजनीति' करने का आरोप दोहराते हुए सोमवार को कहा कि एक परिवार की कई पीढ़ियों के सदस्य यदि योग्यता से राजनीति में आते हैं तो वह उसे परिवारवाद नहीं मानते बल्कि एक ही परिवार द्वारा पार्टी चलाने को गलत मानते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को एक परिवार के आगे कुछ नहीं दिखाई देता और इससे उसने खुद का, विपक्ष का, देश का और संसद का बड़ा नुकसान कर दिया है.

उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि देश को अच्छे, स्वस्थ विपक्ष की बहुत जरूरत है, लेकिन कांग्रेस ने दस साल के बाद भी स्वस्थ विपक्ष बनने का प्रयास नहीं किया.

पीएम मोदी ने सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम लेते हुए कहा, ‘‘देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है, उसका खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है. अधीर बाबू की हालत देख रहे हैं. (मल्लिकार्जुन) खरगे इस सदन से उस सदन में चले गए. गुलाम नबी आजाद तो पार्टी से ही चले गए. ऐसे कई नेता परिवारवाद की भेंट चढ़ गए.''

उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘एक ही उत्पाद को बार-बार लांच करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान में ताला लगने की नौबत आ गई.''

पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर भाजपा के बयानों पर आने वाली प्रतिक्रियाओं का जवाब देते हुए कहा, ‘‘आज मैं परिवारवाद का मतलब समझा देता हूं. अगर किसी परिवार के एक से अधिक लोग जन समर्थन से अपने बलबूते राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति करते हैं तो उसे हमने कभी परिवारवाद नहीं कहा.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी पार्टी को एक ही परिवार द्वारा चलाये जाने, परिवार के लोगों को ही प्राथमिकता मिलने, परिवार के लोगों द्वारा ही सारे निर्णय लिये जाने को परिवारवाद मानते हैं.''

पीएम मोदी ने सदन में सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति में अपने पास बैठे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘न राजनाथ जी का कोई राजनीतिक दल है, न अमित शाह का कोई राजनीतिक दल है.''

Advertisement

इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सदन में उपस्थित थीं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में एक परिवार के दस लोग राजनीति में आएं, कोई बुराई नहीं है. मैं एक परिवार के दस लोगों की प्रगति का स्वागत करता हूं. नयी पीढ़ी के अच्छे लोग आएं, यह स्वागत योग्य बात है.''

उन्होंने कहा कि लेकिन जब परिवार ही पार्टियां चलाते हैं, अध्यक्ष एक ही परिवार से होगा, ऐसी व्यवस्था है तो यह लोकतंत्र के लिए खतरा है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं कभी इस विषय पर बोलता नहीं था, आज बोल दिया.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब परिवार में उलझ गई है और वे देश के करोड़ों परिवारों की आकांक्षाओं और उपलब्धियों को देख नहीं पा रहे. उन्होंने कहा, ‘‘वे अपने परिवार के बाहर देखने को तैयार नहीं हैं.''

ये भी पढ़ें- यूपी के बजट पर बोले अखिलेश यादव, ''बीजेपी की नीति आम जनता विरोधी''

ये भी पढ़ें- "अलायंस का बिगड़ा एलाइनमेंट, एक-दूसरे पर विश्वास नहीं..." : PM मोदी का 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
चुनौतियों के बीच खुद का Brand बना रहीं USHA Silai School की महिलाएं | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article