उद्योगपति मुकेश अंबानी ने उत्तराखंड के बदरीनाथ मंदिर पहुंचकर पूजन किया.
बदरीनाथ:
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बृहस्पतिवार को बदरीनाथ में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये का दान दिया.
बदरी-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा कि अंबानी अपने सहयोगियों के साथ हेलीकॉप्टर से मंदिर पहुंचे और वहां पूजा में शामिल हुए. पंवार ने कहा कि उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ में विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये का दान भी दिया.