बीजेपी ने एक वीडियो जारी करके पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां गिनाई हैं. इस एनिमेटेड वीडियो में बीजेपी ने कांग्रेस को निशाना भी बनाया है. बीजेपी ने यह वीडियो ''मुझे चलते जाना है...'' ट्वीट किया है. इस वीडियो के जरिए केंद्र की एनडीए सरकार ने पीएम मोदी की सरकार के पिछले और मौजूदा कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई हैं. यह वीडियो इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बनाया गया है.
वीडियो की शुरुआत में पीएम मोदी सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखते हैं, जिसकी पहली सीढ़ी पर लिखा है '2007 गुजरात सीएम.' इन सीढ़ियों को चढ़ने के बाद 2014 के साथ पीएम की कुर्सी रखी दिखाई देती है. वे आगे बढ़ते हैं और बीच में सोनिया गांधी दिखाई देती हैं. वे दूसरी तरफ इशारा करती हैं, जहां यमराज दिखाई देते हैं जिनके भैंसे पर लिखा है - मौत का सौदागर. यमराज हंसते हुए नजर आते हैं और मोदी के आगे बढ़ने के साथ सोनिया घबराई हुई दिखती हैं.
पीएम मोदी मुस्कराते हुए सीढ़ियां चढ़कर आगे निकल जाते हैं. इस बीच एक व्यक्ति सोनिया गांधी के सामने चाय की केतली लाकर हिलाता है, और दोनों (पीएम मोदी का उपहास करते हुए) हंसते हैं. पीएम मोदी और आगे बढ़ते हैं तो ट्रेन की खिड़की में से सोनिया गांधी और उनके साथ वही व्यक्ति चाय की केतली लेकर चाय..चाय... की आवाज लगाता नजर आता है. इसके साथ ही सोनिया गांधी पीएम मोदी को उनका अमेरिका द्वारा रिजेक्टेड वीजा दिखाते हुए दिखती हैं. इनके साथ अमेरिका के पूर्व पीएम बराक ओबामा भी नजर आते हैं. पीएम मोदी उन्हें अनदेखा करके सीढ़ियां चढ़ जाते हैं.
आगे बढ़ने पर एक नेता उन्हें एक पोस्टर दिखाता है जिस पर लिखा है- 100 सिर वाला रावण. वे उसे भी अनदेखा करके आगे निकल जाते हैं और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर चाय की केतली रखकर हाथ जोड़ते हैं. इसके बाद बराक ओबामा उनके पास आते हैं और उन्हें अमेरिका की ओर से आमंत्रण देते हैं.
इसके बाद स्वच्छ भारत अभियान की उपलब्धि दिखाई देती है. पीएम मोदी सीढ़ियों पर पड़ा कचरा झाड़ू लगाकर और उसे उठाकर डस्टबिन में डालते हुए नजर आते हैं. इसके बाद लघु उद्योग के लिए मुद्रा योजना, रसोई गैस की उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन योजना, जनधन खाता, मनरेगा, जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम आवास योजना, फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित केंद्र सरकार की अनेक उपलब्धियों को प्रतीकात्मक रूप से दिखाया जाता है. इसके बाद 2019 में मोदी सरकार के दुबारा सत्ता में आने पर उन्हें विदेशों के नेता बधाई देते हुए दिखते हैं.
बाद में पीएम मोदी की मौजूदा सरकार की उलब्धियां दिखाई जाती हैं.