MSCB जांच : ED ने महाराष्ट्र के मंत्री प्रजक्त तानपुरे की जमीन कुर्क की

तानपुरे महाराष्ट्र सरकार के शहरी विकास, ऊर्जा, जनजातीय विकास, उच्च और तकनीकी शिक्षा और आपदा प्रबंधन मामलों के मंत्री हैं. वह राहुरी विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रजक्त तानपुरे की करीब 4.6 एकड़ की दो गैर कृषि भूमि जिसकी कीमत करीब 7.6 करोड़ रुपये है कुर्क की गई है.
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री प्रजक्त तानपुरे और अन्य की करीब 94 एकड़ जमीन महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले के मामले में धनशोधन के संबंध में कुर्क की. तानपुरे महाराष्ट्र सरकार के शहरी विकास, ऊर्जा, जनजातीय विकास, उच्च और तकनीकी शिक्षा और आपदा प्रबंधन मामलों के मंत्री हैं. वह राहुरी विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक हैं.

आरोप है कि सहकारी चीनी मिलों को बैंक के उस समय के अधिकारियों और निदेशकों ने अपने रिश्तेदारों और कुछ लोगों को औने-पौने दाम में बेच दिया. ईडी के मुताबिक राम गणेश गडकरी सहकारी सेखर कारखाना (एसएसके) की करीब 90 एकड़ की जमीन जो तक्षशिला सिक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है और प्रजक्त तानपुरे की करीब 4.6 एकड़ की दो गैर कृषि भूमि जिसकी कीमत करीब 7.6 करोड़ रुपये है कुर्क की गई है.

ईडी ने यहां जारी बयान में बताया,‘‘एमएससीबी ने वर्ष 2007 में कम कीमत पर राम गणेश एसएसके को बिना तय प्रक्रिया को अपनाए नीलाम किया था. एसएके को प्रजक्त तानपुरे की कंपनी प्रसाद सुगर ऐंड एलायड एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड को 12.95 करोड़ रुपये में बेचा गया जबकि आरक्षित मूल्य 26.32 करोड़ रुपये रखा गया था.''

ईडी ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध द्वारा अगस्त 2019 में दर्ज मामले के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने यह प्राथमिकी बंबई उच्च न्यायालय के 22 अगस्त के आदेश के आधार पर दर्ज की जिसमें महाराष्ट्र के सहकारी क्षेत्रों की चीनी मिलों को बेचने में जालसाजी करने के आरोपों की जांच करने को कहा गया था.

यह भी पढ़ें:
'बिल नहीं भरेंगे तो बिजली काट लेंगे...फ्री की नहीं है'- महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री की धमकी
महाराष्ट्र : मंत्री नवाब मलिक अस्पताल में भर्ती, दाऊद से जुड़े मामले में हैं ED की हिरासत में
'तुम्हारा वक्त है... हमारा दौर आएगा!' : गिरफ्तारी के बाद बोले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक

सिटी सेंटर : 3 मार्च तक ED हिरासत में नवाब मलिक, अंडरवर्ल्ड से जमीन खरीदने का आरोप

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?