मध्‍य प्रदेश के चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग की कार को गुजरात में ट्रक ने मारी टक्‍कर

सारंग भी गुजरात के कांकरेज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग से लौट रहे थे. इस दौरान उनके वाहन को गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने टक्‍कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सारंग की कार को एक ट्रक ने टक्‍कर मार दी.
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. सारंग की कार गुजरात के कांकरेज विधानसभा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. एक ट्रक ने सारंग की कार को टक्‍कर मार दी. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सारंग गुजरात में हैं और बीजेपी में प्रचार में जुटे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर मध्‍य प्रदेश के कई मंत्री और बीजेपी नेता गुजरात में डेरा जमाए हैं. पार्टी के प्रचार में मध्‍य प्रदेश के नेता भी बढ़चढ़कर के हिस्‍सा ले रहे हैं.

सारंग भी गुजरात के कांकरेज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग से लौट रहे थे. इस दौरान उनके वाहन को गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने टक्‍कर मार दी. हालांकि गनीमत रही कि दुर्घटना में उन्‍हें चोट नहीं आई. कार को मामूली नुकसान हुआ है. 

बता दें कि विश्‍वास सारंग के पिता कैलाश सारंग का निधन हो चुका है और वे भाजपा से सांसद रहे थे. वहीं विश्‍वास सारंग भोपाल की नरेला सीट से तीसरी बार विधायक हैं. उन्‍हें गुजरात के बनासकांठा जिले की चार विधानसभा सीटों पर प्रचार अभियान के समन्‍वय का काम सौंपा गया है. 

ये भी पढ़ें :

* बर्थडे के पहले मंदिर की तरह बना केक काटकर विवादों में घिरे कमलनाथ, बीजेपी ने साधा निशाना
* MP: हाईवे पर काम कर रहे मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 4 की मौत
* मध्‍य प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए दर्जनों घर हुए 'लापता'


 

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR Controversy: 'PPT बनाकर गलत आंकड़े देना संविधान के विरुद्ध'