MP : महिला ने धर्म विशेष के खिलाफ डाला आपत्तिजनक पोस्ट, धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज

खंडवा (Khandwa) के कोतवाली थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज हुआ है .

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. 
खंडवा:

खंडवा (Khandwa) के कोतवाली थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज हुआ है. यह एक महिला के विरुद्ध दर्ज किया गया है.  फरियादी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि फेसबुक (Facebook) पर पिंकी लाड़ नाम की आईडी से एक धर्म विशेष के धार्मिक गुरु के बारे में अनर्गल बातें पोस्ट की गई है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है. गुरुवार देर रात खंडवा के कोतवाली थाने में 20 से 25 मुस्लिम युवा एक महिला के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे थे. 

एफआईआर कराने आए अशफाक सिंघाड़ ने बताया कि पिंकी लाड़ की एक महिला ने अनर्गल बातें लिखकर फेसबुक पर पोस्ट की है. उनका कहना था कि समाज में नफरत फैलाने के लिए कोई न कोई सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट डाल देता है. लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पिंकी लाड नाम की महिला ने फेसबुक पर हमारे धर्म और धर्म गुरु के बारे में गलत बातें लिखी है. उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाना चाहिये.  

सिंघाड़ ने कहा, 'ऐसे अपराधियों पर मामूली धाराओं में केस दर्ज करने के बाद फिर से वह इसी तरह की हिमाकत करते हैं. आखिर यह लोग किस संगठन से आते हैं. उन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. अगर ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो पवित्र माह रमजान में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.'

Advertisement

आरोपी महिला पिंकी लाड़ की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक वह खंडवा के छैगांवमाखन की रहने वाली है.  प्रोफाइल के मुताबिक वह विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी इंदौर विभाग की सदस्य है. साथ ही जिला संयोजक विश्व हिंदू परिषद भी उसकी प्रोफाइल में लिखा हुआ है. कोतवाली थाना पुलिस ने फरयादी की शिकायत पर पिंकी लाड़ के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में मुस्लिम परिवार का घर जलाने और मंदिर में तोड़फोड़ के आऱोपी पर लगाई रासुका

Advertisement

लुप्तप्राय गिद्धों की हो रही थी तस्करी, ट्रेन में प्‍लास्टिक की थैलियों में लिपटे मिले मिस्र के गिद्ध

खंडवा : मुस्लिम परिवार का घर और ऑटो जलाने वाले पर मंदिर में तोड़फोड़ करने का भी आरोप

Featured Video Of The Day
FDC वाली 35 दवाओं पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक, देख लें बैन हुई दवाइयों की लिस्ट | Medicines Banned
Topics mentioned in this article