VIDEO: MP के 2 गांवों के खेतों में घूमता दिखा टाइगर, खौफ में ग्रामीण, पुलिस-वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा

बताया जा रहा है कि पानी की तलाश में महाराष्ट्र सेंचुरी के जंगल से भटककर टाइगर यहां पहुंचा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खरगोन जिले के दो गांव के बीच के जंगल में टाइगर देखा गया

मध्‍य प्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र के अम्बाडोचर और खुशियाला गांव के बीच के जंगल में खेत में टाइगर देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्‍याप्‍त है. टाइगर दिखने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. इस बात की कोशिश की जा रही है कि टाइगर गांव को छोड़कर वापस लौट जाए. बताया जा रहा है कि पानी की तलाश में महाराष्ट्र सेंचुरी के जंगल से भटककर टाइगर यहां पहुंचा है. महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके से यह टाइगर जिले की सीमा में आ गया है उसे वापस सेंचुरी में लौटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

खरगोन के वन विभाग के डीएफओ प्रशांत सिंह ने भी टाइगर के होने की पुष्टि की है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ के साथ झिरन्या तहसीलदार और वन-पुलिस का अमला मौजूद है. इंदौर से राला मंडल की रेस्क्यू टीम को भी वन विभाग ने सूचना दे दी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि महाराष्ट्र के सेंचुरी से भटकर यहां पहुंचा टाइगर वापस लौट जाएगा. मौके पर मौजूद वन विभाग का अमला और प्रशासन के लोग टाइगर की गतिविधि पर नजर जमाए हुए हैं. झिरन्या थाना क्षेत्र के अम्बाडोचर और खुशियाला गांव के बीच इस टाइगर को देखा गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Bihar Vidhansabha में हंगामा, भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर लेफ्ट के विधायकों का जोरदार प्रदर्शन
Topics mentioned in this article