MP : शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक, पुलिसकर्मी की ट्रैक्टर से कुचलकर की हत्या

एएसआई महेंद्र बागरी अवैध रेत उत्खनन परिवहन की सूचना मिलने पर शहडोल गए थे. इसी दौरान सामने से आ रहे अवैध रेत के ट्रैक्टर को जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो चालक गाड़ी से कूद गया और ट्रैक्टर एएसआई पर चढ़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्यप्रदेश के शहडोल में रेत माफियाओं ने एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. जानकारी के मुताबिक, एएसआई महेंद्र बागरी अवैध रेत उत्खनन परिवहन की सूचना मिलने पर शहडोल गए थे. इसी दौरान सामने से आ रहे अवैध रेत के ट्रैक्टर को जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो चालक गाड़ी से कूद गया और ट्रैक्टर एएसआई पर चढ़ गया. इस वजह से एएसआई महेंद्र बागरी की मौत हो गई है. यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली ग्राम की बताई जा रही है. 

नागपुर में भी एक पुलिसकर्मी को जान से मारने की कोशिश की थी

महाराष्ट्र के नागपुर में कथित रूप से अवैध रेत ले जा रहे एक ट्रक चालक ने जनवरी में महिला अधिकारी पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की थी. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि इससे पहले महिला अधिकारी और उनके सहकर्मियों ने अवैध रेत ले जा रहे आठ वाहनों को जब्त किया था.

अधिकारी ने बताया था कि घटना मानसर-तुमसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोटीटोक गांव के पास हुई थी. उन्होंने बताया था कि राजस्व विभाग के अधिकारी अवैध रूप से खनन किए गए रेत के परिवहन को रोकने के लिए ट्रकों की जांच कर रहे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International Headline: Canada Election 2025 | Khalistan | Jagmeet Singh | China | Trump Tariff
Topics mentioned in this article