MP: बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर ऑफिस पहुंचने के लिए 7 घंटे चले पैदल, कई बेहोश

बेहोश छात्रों को झाबुआ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जिला प्रशासन द्वारा पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने की बात कही जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इलाज के बाद छात्रों को प्राइवेट बसों के माध्यम से थांदला भेजा गया.
भोपाल:

अशिक्षा के नाम में पिछड़े जिलों में शुमार झाबुआ जिला लगातार बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था के कारण आंसू बहा रहा है. बदहाल शिक्षा व्यवस्था का एक ऐसा ही नजारा जिले के थांदला हाई सेकेंडरी स्कूल में देखने को मिला. स्कूल में पढ़ने वाले 1 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने मूसलाधार बारिश में थांदला से मेघनगर तक बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. 

इस दौरान भीगते हुए भूखे प्यासे नंगे पैर हजारों विद्यार्थियों ने 30 किलोमीटर का सफर कलेक्टर से मिलने के लिए पैदल तय कर दिया. झाबुआ कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे विद्यार्थियों का आरोप है कि स्कूल का भवन जर्जर है, स्कॉलरशिप भी नहीं मिलती है, परेड समय पर नहीं लगता है.

साथ ही बच्चों ने ये भी आरोप लगाया कि स्कूल के प्रिंसिपल व बीओपी. एस अहिरवार उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. इन बातों से नाराज छात्रों ने पैदल मार्च निकाला. 7 घंटों से अधिक समय तक पैदल चलकर भूखे प्यासे वे पैरों में छाले लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां कई छात्र कार्यालय के सामने बेहोश हो गए. 

बेहोश छात्रों को झाबुआ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जिला प्रशासन द्वारा पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने की बात कही जा रही है. वहीं, इलाज के बाद छात्रों को प्राइवेट बसों के माध्यम से थांदला भेजा गया.

यह भी पढ़ें  -
-- सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को दी बड़ी राहत, काफी बहस के बाद दी जमानत
--
 पत्नी ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे, गुस्साए पति ने कुएं में फेंक दी एक साल की बेटी

Advertisement

VIDEO:हरियाणा में सामने आया सरकारी नौकरी में भर्ती घोटाला, जानिए किस पर लगा आरोप

Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप