"उसका संबंध दाऊद इब्राहिम के साथ है", रेप की शिकायत करने वाली महिला को लेकर बोले सांसद राहुल शेवाले

शेवाले ने दावा किया, ‘‘महिला मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है...वह पहले भी शिकायतें करती रही है और पिछले दो साल से मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई:

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले ने उनके खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने वाली महिला का पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग की. शेवाले ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से यह मांग की है. शेवाले ने दावा किया, ‘‘महिला मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है...वह पहले भी शिकायतें करती रही है और पिछले दो साल से मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही है.

उसके पाकिस्तान और (भगोड़े गैंगस्टर) दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं. वह कोविड-19 महामारी के दौरान मेरे द्वारा प्रदान की गई सहायता का दुरुपयोग कर रही है और मेरे राजनीतिक करियर को समाप्त करना चाहती है.''

मुंबई दक्षिण मध्य से शेवाले ने कहा कि अंधेरी की एक अदालत ने निर्देश दिया है कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने महिला के खिलाफ गोवंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शेवाले ने आरोप लगाया, ‘‘पुलिस महिला की तलाश कर रही है. यह गंभीर मामला है कि महिला को बचाया जा रहा है और सार्वजनिक मंच पर लाया जा रहा है. इस कदम के पीछे युवा सेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है.''

महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार से सांसद शेवाले के खिलाफ बलात्कार के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने को कहा. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधान पार्षदों ने सदन में मामला उठाया था. महिला ने इस साल की शुरुआत में शेवाले पर आरोप लगाया था.

ये भी पढे़ं- 

Featured Video Of The Day
Asia और Middle East में भारी बारिश से मची तबाही, America में भी तबाही | Weather | Gaza | thailand
Topics mentioned in this article