MP: शहडोल के पास दो मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत, कई ट्रेनें रद्द

ये हादसा सिग्नल ओवरशूट की वजह से हुआ है. मतलब रेड सिग्नल के साइन के बाद भी मालगाड़ी रुकी नहीं और पहले से खड़ी मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई.

Advertisement
Read Time: 24 mins

इस घटना से रेल यातायात पर भी असर पड़ा है और कई गाड़ियां रद्द की गई हैं.

शहडोल:

मध्यप्रदेश में शहडोल के पास सिंहपुर रेलवे स्टेशन में दो मालगाड़ी की आपस में जोरदार टक्कर हुई है. जिससे मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई. ये घटना आज सुबह 6:45 बजे के पास हुई है. दुर्घटना में मालगाड़ी के एक ड्राइवर की मौत की खबर भी है. जानकारी के अनुसार ये हादसा सिग्नल ओवरशूट की वजह से हुआ है. मतलब रेड सिग्नल के साइन के बाद भी मालगाड़ी रुकी नहीं और पहले से खड़ी मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई.

बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं. इस घटना से रेल यातायात पर असर भी पड़ा है और रेल यातायात बाधित हुई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध हुआ है. इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :- 

Advertisement

 रद्द की गई गाड़ियां 

1.    बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .

2.    शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

3.    अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

4.    अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .

Advertisement

5.    मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

6.    अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .

7.    शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी .

Advertisement

8.    अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

9.    शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

10.    बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

Advertisement

 पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां 

1.    दुर्ग  से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज  2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी.

 गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां 

1.    ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द

2.    ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द  

3.    ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द 

 मार्ग परिवर्तित गाड़ियां 

1.    बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई  ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया 

2.    अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग

ये भी पढ़ें :

राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने अपनी सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

महाराष्ट्र में अभी चुनाव हुए तो MVA को लोकसभा की 40 और विधानसभा की 185 सीटें मिलेंगी : राउत

Advertisement

Video : मिस इंडिया 2023 ने माता-पिता को किया गौरवान्वित