मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने मंच से लगवाए जयश्री राम के नारे
मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार की सुबह आगर मालवा जिले के भ्रमण पर थे. इसी दौरान लहसुन लिया गांव में एक शासकीय कार्यक्रम में जब मंगू भाई पटेल ने अपना भाषण शुरू किया तो मंच से उपस्थित जन समुदाय को जय श्री राम का नारा लगवाया. महामहिम ने यह नारा एक नहीं दो नहीं तीन तीन बार मंच से दोहराया.
उन्होंने जन समुदाय को जय श्री राम का नारा धीमी आवाज में बोलने पर हिदायत भी दी कि कौन नहीं बोला यहां पर सब दिखाई देता है मुझे. दरअसल, लोगों का कहना है कि महामहिम यह भूल गए कि किसी भी शासकीय कार्यक्रम में किसी राज्यपाल को धर्म विशेष का नारा लगाना शोभा नहीं देता. राज्यपाल मंगू भाई पटेल भारत की सर्व धर्म समभाव की नीति का पालन करना शायद मुनासिब नहीं समझा. इस पूरी घटना पर सवाल उठ रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Brahmaputra Dam: China के Three Gorges Dam ने कैसे पृथ्वी के घूमने की गति कम कर दी? | NDTV Xplainer