VIDEO: MP के राज्यपाल ने शासकीय कार्यक्रम में मंच से लगवाया जय श्री राम का नारा, उठे सवाल

दरअसल, लोगों का कहना है कि महामहिम यह भूल गए कि किसी भी शासकीय कार्यक्रम में किसी राज्यपाल को धर्म विशेष का नारा लगाना शोभा नहीं देता. अब इसी पर सवाल उठ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने मंच से लगवाए जयश्री राम के नारे

मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार की सुबह आगर मालवा जिले के भ्रमण पर थे. इसी दौरान लहसुन लिया गांव में एक शासकीय कार्यक्रम में जब मंगू भाई पटेल ने अपना भाषण शुरू किया तो मंच से उपस्थित जन समुदाय को जय श्री राम का नारा लगवाया. महामहिम ने यह नारा एक नहीं दो नहीं तीन तीन बार मंच से दोहराया. 

उन्होंने जन समुदाय को जय श्री राम का नारा धीमी आवाज में बोलने पर हिदायत भी दी कि कौन नहीं बोला यहां पर सब दिखाई देता है मुझे.  दरअसल, लोगों का कहना है कि महामहिम यह भूल गए कि किसी भी शासकीय कार्यक्रम में किसी राज्यपाल को धर्म विशेष का नारा लगाना शोभा नहीं देता. राज्यपाल मंगू भाई पटेल भारत की सर्व धर्म समभाव की नीति का पालन करना शायद मुनासिब नहीं समझा. इस पूरी घटना पर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Malda में हिंसा पीड़ितों से मिले Governor CV Ananda Bose
Topics mentioned in this article