VIDEO : 95 साल की 'दादी मां' ने तीन माह में सीखा कार चलाना, ड्राइविंग देख हर कोई दबा रहा दांतो तले अंगुलियां

सिर्फ ड्राइविंग ही नहीं बल्कि रेशम बाई आज के युग की तरह एंड्राइड मोबाइल चलाने के साथ गाय को चारा भी डालती हैं. रेशम भाई 95 साल की उम्र में अपना सारा काम खुद कर लेती है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रेशम भाई 95 साल की उम्र में अपना सारा काम खुद कर लेती है.
भोपाल:

कहते हैं कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. ऐसा ही मिसाल पेश किया है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) की रहने वाली 95 वर्षीय एक 'दादी' ने. देवास के बिलावली में रहने वाली बुजुर्ग महिला का नाम रेशम बाई है जो फर्राटे से कार चला रही हैं. इनकी ड्राइविंग देखकर हर कोई दंग रह जाएगा. बड़ी बात ये है कि ड्राइविंग उन्होंने तीन महीने पहले ही सीखी है. रेशम बाई के कार चलाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही हैं.

अजब-गजब मध्‍य प्रदेश, शिवपुरी जिले के सरकारी स्‍कूल में पढ़ाई की जगह चल रही थी चक्‍की, न छात्र थे और न शिक्षक

Advertisement

सिर्फ ड्राइविंग ही नहीं बल्कि रेशम बाई आज के युग की तरह एंड्राइड मोबाइल चलाने के साथ गाय को चारा भी डालती हैं. रेशम भाई 95 साल की उम्र में अपना सारा काम खुद कर लेती है. सुबह उठकर घर का काम करने के बाद पूजा पाठ करने के बाद मंदिर जाती है और खेत में भी जाती हैं. रेशम बाई के 3 बेटे और दो बेटियां है. 

Advertisement

सरकारी अस्पताल की पार्किंग में थूक रहा था शख्स, जिलाधिकारी ने देख लिया, जानें फिर क्या हुआ

सभी विवाहित है और रेशम बाई दादी और नानी का दायित्व भी निभा रही है. बेटे की उम्र ही 55 साल की है. वहीं, पोते और पोतियों की उम्र भी 25 से 30 साल के बीच है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article