Watch: गुलदस्ता से फूल गायब थे...कांग्रेस नेता का खास तोहफा देख हंसी नहीं रोक सकीं प्रियंका गांधी

इंदौर में चुनावी रैली के दौरान एक कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को अनोखा गुलदस्ता भेंट किया, जिसे देखकर प्रियंका अपनी हंसी नहीं रोक सकीं.स्टेज पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

प्रियंका गांधी को मिला अनोखा गुलदस्ता

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा इंदौर में आज चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं. इस दौरान कांग्रेस के एक नेता ने उनको गुलदस्ता भेंट किया, लेकिन उसमें फूल ही नहीं थे. ये देखकर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) अपनी हंसी नहीं रोक सकीं. चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच ये हंसी भरा पल कैमरे में कैद हो गया. कांग्रेस नेता द्वारा प्रियंका के सम्मान में दिया फूलों वाला गुलदस्ता बिल्कुल खाली था, कागज के लिफाफे में कुछ भी नहीं था, ये देखकर प्रियंका अपनी हंसी रोक नहीं पाईं.

ये भी पढ़ें-प्रत्येक वोट विकसित मिजोरम की नींव रखेगा: गृह मंत्री अमित शाह

कांग्रेस नेता ने प्रियंका को दिया बिना फूलों का गुलदस्ता

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान है. राज्य में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस कड़ी मेहनत कर रही है. पिछली बार कांग्रेस ने राज्य में सत्ता हासिल की थी लेकिन ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की बगावत के बाद में उनको कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. अब एक बार फिर से खोई हुई सत्ता वापस पाने के लिए प्रियंका कड़ी  मेहनत कर रही हैं. इंदौर में हुई रैली को कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव प्रसारित किया गया है, जिसमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को बिना फूलों का गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने इंदौर में किया चुनाव प्रचार

ट्विटर पर लिंक शेयर करते हिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, "इंदौर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की भूमि है जो न्याय, सच्चाई और सुशासन के लिए जानी जाती है. यहां के लोग भ्रष्टाचार और कुशासन को खत्म करके उन मूल्यों को बहाल करेंगे."अहिल्याबाई होल्कर 18वीं शताब्दी की एक मराठा रानी थीं, जिन्होंने करीब तीन दशकों तक इंदौर पर शासन किया था. 

Advertisement

अपनी हंसी नहीं रोक सकीं प्रियंका गांधी

चुनावी बैठक के शेयर किए गए वीडियो में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक-एक करके पार्टी नेता उनके पास जाकर मुस्कराते हुए उनका अभिवादन कर रहे हैं. कुछ नेताओं ने उन्हें गुलाब के फूल तोहफे में दिए, कुछ ने उनके साथ फोटो खिंचवाईं. इसी दौरान एक शख्स गुलदस्ता जैसा दिखने वाला सामान पकड़े हुए फ्रेम में दिखाई दे रहा है. वह इसे प्रियंका को दे रहा है, जिसे देखकर वह हंसने लगती हैं. फिर वह खाली लिफाफे की तरफ इशारा करती है, जैसे वह पूछ रही हो कि फूल कहां हैं. वहीं पार्टी कार्यकर्ता शर्मिंदा दिख रहे हैं और कुछ बुदबुदा रहे हैं. प्रियंका भी अन्य लोगों की तरह अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान 

Advertisement