MP चुनाव को लेकर कांग्रेस की नजर महिला मतदाताओं पर, 1500 रुपये मासिक सहायता, रसोई गैस 500 रुपये में

कमलनाथ ने कहा कि पार्टी नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को पैसा मुहैया कराएगी. 9 मई को छिंदवाड़ा में नारी सम्मान योजना का शुभारंभ होगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान महिलाओं के लिए पर्याप्त काम नहीं किया: कमलनाथ
भोपाल:

मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोमवार को महिलाओं के लिए 1,500 रुपये की मासिक सहायता और प्रत्येक घर को सब्सिडी वाले मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की है.  कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं कल 9 मई 2023 को छिन्दवाड़ा के परासिया से प्रदेशव्यापी नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करूंगा. हम ये योजना मध्यप्रदेश की बहन-बेटियों को 1500 रूपये प्रतिमाह और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने के संकल्प के साथ ला रहे हैं. आपसे सहयोग और समर्थन की अपील करता हूं.

कमलनाथ ने कहा कि पार्टी नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को पैसा मुहैया कराएगी. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की लाड़ली बहना योजना का मुकाबला करने के लिए योजना तैयार की है.

Advertisement

एएनआई से बात करते हुए, कमलनाथ ने कहा, "महंगाई बहुत अधिक है और महिलाएं इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं. हमने नारी सम्मान योजना के तहत उन्हें उनकी आत्मनिर्भरता के लिए 1,500 रुपये प्रति माह और 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का फैसला किया है, जब हमारी सरकार राज्य में बनेंगी. ”

Advertisement

कमलनाथ ने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपये और हर घर को 500 रुपये में एलपीजी उपलब्ध कराने के लक्ष्य से वह 9 मई को इस योजना की शुरुआत करेंगे. 

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने अपने कार्यकाल के दौरान महिलाओं के लिए पर्याप्त काम नहीं किया और अब उन्हें लुभाने के लिए एक योजना शुरू की है. राज्य में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. आज मध्यप्रदेश महिला अत्याचार में नंबर वन है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : IAF का मिग-21 क्रैश, घर की छत पर गिरा विमान का मलबा, 3 की मौत

केरल नाव हादसे में 3 बच्चों सहित एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत : रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते