12 लाख से ज्यादा बुकिंग कैंसिल, कोरोना काल जैसे हालात... पहलगाम हमले से कश्मीर टूरिज्म इंडस्ट्री का खस्ता हाल

पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिस तरह से सैलानियों को मारा, उससे कश्मीर की टूरिज्म इंडस्ट्री पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. अब लोग कश्मीर नहीं जाना चाहते.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते शिकारा चालक.

Kashmir Tourism Industry: कश्मीर… एक ऐसी जगह जिसे लोग "धरती का स्वर्ग" कहते हैं. हर साल लाखों लोग यहां की खूबसूरती देखने आते हैं. बर्फ से ढके पहाड़, नीली झीलें, हरियाली और सुकून भरा माहौल. लेकिन आज इस जन्नत में डर छा गया है. हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुआ एक बड़ा आतंकी हमला… जहां 26 बेगुनाह पर्यटकों की जान चली गई. इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस हमले के बाद कश्मीर के टूरिज्म इंडस्ट्री का बुरा हाल है. 

पहलगाम हमले का सबसे ज़्यादा असर कश्मीर के लोगों पर, दुकानदारों, होटल मालिकों, गाइड्स और उन सभी पर पड़ा है, जो अपनी रोज़ी-रोटी टूरिज्म से चलाते हैं.

हर दिन करीब 9500 सैलानी पहुंचते थे कश्मीर

2024 रिकॉर्ड के हिसाब से 2 करोड़ 36 लाख लोग कश्मीर घूमने आए थे. हर दिन लगभग 9500 पर्यटक पहुँचते थे. होटल फुल, टैक्सियां बुक, बाजारों में चहल-पहल. लेकिन इस एक हमले के बाद हालात अचानक बदल गए. लोग डर के मारे अपने टूर रद्द कर रहे हैं.

कश्मीर की 12 लाख से ज्यादा बुकिंग हुई कैंसिल

लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब तक 12 लाख से ज़्यादा बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं. ट्रेवल एजेंटों के पास कश्मीर की यात्रा को रद्द करने या आगे बढ़ाने के लगातार फोन आ रहे हैं. आतंकियों ने जिस तरह से सैलानियों को मारा, उससे  लोगों में खौफ है. शायद ही अगले 4-5 महीने तक कोई कश्मीर जाना चाहेगा.

Advertisement

होटल मालिक बोले- कोरोना काल जैसे हालात हो गए

होटल मालिक कह रहे हैं कि कोरोना के बाद अब बिज़नेस थोड़ा संभला था… लेकिन  फिर से एक और बड़ा झटका लग गया है. यहां के टूरिज़्म सेक्टर का राज्य की अर्थव्यवस्था में 8% हिस्सा है. पर्यटन से यहाँ के लोगों को रोजगार मिलता है — होटल्स में, टैक्सियों में, खाने-पीने की दुकानों में, हस्तशिल्प और सूखे फलों की बिक्री में.

Advertisement

गुलमर्ग गोंडोला ने 2024 में 103 करोड़ की कमाई की थी

गुलमर्ग गोंडोला जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स ने 2024 में अकेले 103 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन अब? अब वो सभी जगहें खाली हैं. पहलगाम के आस-पास के इलाकों में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. कई जगहों पर लोगों को जाने की इजाज़त नहीं है.ऐसे में पर्यटक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

कश्मीर की वादियों में सैलानियों की गूंज कब तक?

ये सिर्फ एक हमला नहीं था,  कश्मीर के सबसे अच्छे टूरिस्ट सीज़न को बीच में ही तोड़ देने वाला हादसा था. सरकार कोशिश कर रही है हालात को सामान्य बनाने की.  लेकिन लोगों के दिलों से डर हटाना आसान नहीं. अब सवाल है कि क्या एक बार फिर कश्मीर की वादियाँ सैलानियों की आवाज़ से गूंजेंगी? पहलगाम की ये खामोशी लंबी हो जाएगी?

यह भी पढ़ें - पहलगाम जाकर मैंने अपनी दुनिया उजाड़ ली... पति को खोने वाली नेहा मिरानिया ने सुनाई भयावह आपबीती

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: LOC पर फिर से Pakistan ने की फायरिंग, Indian Army के पोस्ट को बनाया निशाना