'1 करोड़ से ज्यादा पद हैं खाली...', PM मोदी के 10 लाख नौकरियों के आदेश पर बोले BJP सांसद वरुण गांधी

वरुण गांधी ने सोमवार को एक ट्वीट कर बेरोजगारी को देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा करार दिया था और कहा था कि पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वरुण गांधी ने लिखा, ‘‘बेरोजगार युवाओं की पीड़ा एवं मर्म समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी." (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यालय (PMO) द्वारा सरकारी विभागों में खाली पड़े 10 लाख पदों को "मिशन मोड में"  भर्ती करने की घोषणा के तुरंत बाद, भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) के "धन्यवाद" संदेश को कई लोगों ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के रूप में लिया है.

आज सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ‘‘मिशन मोड'' में काम करते हुये अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें. इस संदेश के बाद सांसद वरुण गांधी ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया लेकिन साथ ही कहा कि एक करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत परंतु रिक्त' पदों को भरने के लिए भी सार्थक प्रयास किए जाने चाहिए.

"अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की हो भर्ती": PM मोदी ने 'मिशन मोड' में हायरिंग का दिया आदेश

पीएमओ के ट्वीट को टैग करते हुए गांधी ने लिखा, ‘‘बेरोजगार युवाओं की पीड़ा एवं मर्म समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी. नए रोजगार का सृजन करने के साथ साथ हमें एक करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत परंतु रिक्त' पदों को भरने हेतु सार्थक प्रयास करना होगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का संकल्प पूरा करने के लिए और तेज गति से कदम बढ़ाने होंगे.''

Advertisement

नौकरियों का डेटा साझा करने के लिए BJP के वरुण गांधी ने AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी का आभार जताया

वरुण गांधी ने सोमवार को एक ट्वीट कर बेरोजगारी को देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा करार दिया था और कहा था कि पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए.

वीडियो : अगले डेढ़ साल में मिलेगी दस लाख नौकरियां, पीएम मोदी ने जारी किए निर्देश

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: 80 घंटों में हमलावर ने बदले कई रूप, जानिए Mumbai Police ने कैसे दबोचा?