मोरबी हादसा : आज गुजरात में एक दिन का राजकीय शोक, सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका

एनडीआरएफ अधिकारी का कहना है कि गुजरात में मोरबी पुल हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या कम भी हो सकती थी, अगर उस दौरान पुल के नीचे उथला पानी और चट्टाने नहीं होतीं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मोरबी हादसा : आज गुजरात में एक दिन का राजकीय शोक, सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी में पुल हादसे वाली जगह का दौरा किया.

मोरबी हादसे के बाद आज गुजरात में एक दिन का राजकीय शोक है. सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है. इसके साथ ही राज्य में आज कोई मनोरंजक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. रविवार शाम को मोरबी में मच्छु नदी पर हुए केबल पुल हादसे में 125 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस  घटना के सिलसिले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. 

आपको बता दें कि कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को मोरबी में पुल हादसे वाली जगह का दौरा किया. घटनास्थल का दौरा करने से पहले उन्होंने इस दुर्घटना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक भी की. पीएम ने अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि जिस समय यह पुल टूटा था, उस समय उस पर 500 से ज्यादा लोग सवार थे. वहीं इस पुल की क्षमता महज 125 लोगों के भार उठाने की थी.

एनडीआरएफ अधिकारी का कहना है कि गुजरात में मोरबी पुल हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या कम भी हो सकती थी, अगर उस दौरान पुल के नीचे उथला पानी और चट्टाने नहीं होतीं. इस रेस्क्यू की अगुवाई कर रहे एनडीआरएफ कमांडेंट वीवीएन प्रसन्ना कुमार ने मंगलवार को एनडीटीवी से कहा कि अगर घटना वाली जगह पर पानी का लेवल थोड़ा ज्यादा होता तो शायद मौत का आंकड़ा कम हो सकता था. उन्होंने बताया कि नदी के बीच के हिस्से में जहां पानी लगभग रुका हुआ है, जहां कोई बहाव नहीं है, वहां की गहराई 20 फीट के करीब है.

Advertisement

कुमार ने कहा कि ज्‍यादातर शव, टूटे हुए ब्रिज के नीचे पाए गए क्‍योंकि नदी में बहाव नहीं है और पानी इन्‍हें बहाकर दूर नहीं ले जा पाया. उन्‍होंने कहा कि सिविल एडमिनिस्‍ट्रेशन की ओर से लापता लोगों के लिए दिए गए आंकड़ों के आधार पर, अब केवल एक या दो शवों की ही तलाश होना बाकी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-

ट्रेन से गिरते बच्चे की आरपीएफ जवान ने कैसे बचाई जान, देखें वीडियो
दिल्ली के अशोक नगर में ट्रिपल मर्डर : नौकरी से निकालने पर हुई हत्या, जानें पूरा मामला
आज भी दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, 'बहुत खराब' स्तर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स

Advertisement

Video : सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी | पढ़ें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Breaking: रतलाम में Bihar Police की गाड़ी पलटी 2 की मौत, CCTV मेें कैद दर्दनाक घटना