संसद के मानसून सत्र का छठा दिन भी चढ़ा हंगामे की भेट, सत्ता और विपक्ष लगा रहे हैं एक दूसरे पर आरोप

कांग्रेस के सांसदों ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की राज्यसभा में फिर मांग की और प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

मॉनसून सत्र के छठे दिन पर पेगासस स्पाइवेयर फोन हैक विवाद और नए कृषि कानून वापसी की विपक्षी सांसदों की मांग को लेकर हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी हंगामे के बीच सरकार ने द मरीन एड टू नेविगेशन बिल पारित करा लिया. आरजेडी सांसद मनोज झा ने एनडीटीवी से कहा, 'पेगासस स्पाइवेयर मामले पर सदन में चर्चा कराई जाए और गृह मंत्री जवाब दें. इस पूरे मामले की एक हाई लेवल इंक्वायरी कराई जाए.'

कांग्रेस के सांसदों ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की राज्यसभा में फिर मांग की और प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एनडीटीवी से कहा, 'सरकार ने राज्यसभा में हंगामे के बीच द मरीन एड टू नेविगेशन बिल पारित कराकर गलत किया है. नियमों को ताक पर रखकर यह बिल पारित कराया है.'

राज्यसभा में सदन के उप-नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है. नकवी ने कहा, 'सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. विपक्ष कोई चर्चा के लिए तैयार नहीं है. विपक्ष रोज सदन की कार्यवाही बाधित कर रहा है. जो नारेबाज़ी कर रहे थे उन्होंने मास्क नहीं लगाए थे.'

राज्‍यसभा की कार्यवाही बार-बार स्‍थगित होने से सभापति नाराज, कहा-हंगामा कर रहे सांसद आत्‍मनिरीक्षण करें

लोकसभा में भी गतिरोध की तस्वीर छठे दिन भी पूरे दिन दिखाई दिए. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. नाराज ओम बिरला ने कहा, "आप सदन में नारेबाजी में कम्पटीशन मत करो. आप जनता की समस्याएं बताने के लिए कंपीटिशन करो.'

उधर, मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस सदन नहीं चलने दे रही है. जब कोविड-19 पर बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने बहिष्कार किया और अन्य दलों को आने से रोका. बीजेपी सांसद कांग्रेस और विपक्ष के इस क्लास को जनता और मीडिया के सामने एक्सपोज करें.'

लोकसभा में बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने एनडीटीवी से कहा, 'विपक्ष के पास की कोई मुद्दा नहीं है. वो सदन में किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं होने दे रहे हैं.'

Advertisement

लोकसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित होने पर विपक्षी सांसदों पर बरसे स्‍पीकर, बोले-नारेबाजी का कॉम्पेटीशन मत करो

मंगलवार को असम मिजोरम सीमा पर हुई हिंसक घटना की गूंज भी सुनाई दी. लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के उप नता गौरव गोगोई ने इस मसले पर थाना गंज प्रस्ताव का नोटिस देकर सदन में चर्चा की मांग की. गौरव गोगोई ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निर्देश दिया है कि कांग्रेस के सांसदों और विधायकों का एक दल असम के सीमावर्ती जिले कछार बुधवार को जाए और हालात की समीक्षा करें.  

एनडीटीवी से बातचीत में गौरव गोगोई ने कहा की गृह मंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए. मिजोरम से राज्यसभा सांसद के वनलावीना ने एनडीटीवी से कहा इस मसले का हल शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के जरिए निकालने की कोशिश होनी चाहिए.

Advertisement

"संसद नहीं चलने दे रही है कांग्रेस, एक्सपोज करें" : BJP सांसदों से बोले PM

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article