संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon session of Parliament) 19 जुलाई से 13 अगस्त तक होने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के हालात में सुधार के बाद यह फैसला किया गया है. अधिकांश सांसदों और उनके स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी है. हालांकि सदन की कार्यवाही के लिए पिछले तीन सत्रों की ही तरह की गई व्यवस्था जारी रहने की संभावना है. गौरतलब है कि कोरोना के कारण संसद की पिछले तीन सत्र छोटे किए गए थे. पिछले साल मॉनसून सत्र सितंबर में शुरू हुआ था जबकि इस साल बजट सत्र 25 मार्च को स्थगित कर दिया गया था.
पेंशन क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 74 प्रतिशत कर सकती है सरकार, मानसून सत्र में विधेयक की उम्मीद
गौरतलब है कि कोरोना के हालात के बावजूद इस बार लोकसभा में बजट सत्र के दौरान 114 प्रतिशत उत्पादकता रही थी. बजट सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही चलनी थी 115 घंटे 45 मिनट, लेकिन लेकिन गतिरोध और हंगामा खत्म करवा बिरला ने 131 घंटे 56 मिनट तक सदन चलाया था.
बजट सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी दलों में सदन के सुचारू संचालन के लिए आमराय बनी और 17वीं लोकसभा के अन्य सत्रों की तरह बजट सत्र में भी उत्पादकता का स्तर ऊंचा रहा. सदस्यों ने कई बार देर तक बैठकर भी महत्वपूर्ण मुद्दों को निपटाया. विधायी और वित्तीय कार्यों के लिए सभा 48 घंटे और 23 मिनट देर तक बैठी. सत्र के दौरान कुल 17 विधेयक पुरःस्थापित किये गए और 18 विधेयक पारित किये गए. केंद्रीय बजट पर 14 घंटे और 42 मिनट तक हुई चर्चा में कुल 146 सदस्यों ने भाग लिया.