नए संसद भवन का निर्माण कार्य अक्‍टूबर 2022 में पूरा हो जाएगा : स्‍पीकर ओम बिरला

लोकसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि हमने सुरक्षा इंतजाम कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत करने की कोशिश की है. कई राज्‍यों में संक्रमण 5 फीसदी से ज्‍यादा है, ऐसे में RTPCR की सुविधा 24 घंटे उपलब्‍ध रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नए संसद भवन का निर्माण कार्य अक्‍टूबर 2022 में पूरा हो जाएगा : स्‍पीकर ओम बिरला
लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने बताया, 18 जुलाई को आल पार्टी मीटिंग होगी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 19 जुलाई से 13 अगस्‍त तक चलेगा संसद का मॉनसून सत्र
  • इस दौरान 19 बैठकें आयोजित की जाएंगी
  • कोरोना प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon session of parliament) 19 जुलाई से 13 अगस्‍त तक आयोजित होगा, कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित इस सत्र के दौरान 19 बैठकें होंगी. लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान संसद के तीन सेशन हुए हैं, जिसमें बड़ी संख्‍या में सांसदों ने शिरकत की. संसद के बजट सेशन के दौरान 167 फीसदी प्रोडक्टिविटी रही जो अपने आप में रिकॉर्ड है.इस मौके पर बिरला ने बताया कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य अक्‍टूबर 2022 में पूरा हो जाएगा. उन्‍होंने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य अक्टूबर 2022 में पूरा होने की संभावना है. हम अपने टारगेट से 10 दिन पीछे चल रहे हैं, जल्दी ही इसे कवर कर लेंगे.

Advertisement

पंचायत से लेकर संसद तक जनप्रतिनिधि टीकाकरण में सक्रिय भूमिका निभाएं : ओम बिरला

RTPCR की सुविधा 24 घंटे उपलब्‍ध रहेगी
लोकसभा अध्‍यक्ष बिरला ने कहा कि हमने सुरक्षा इंतजाम कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत करने की कोशिश की है. कई राज्‍यों में संक्रमण 5 फीसदी से ज्‍यादा है, ऐसे में RTPCR की सुविधा 24 घंटे उपलब्‍ध रहेगी. उन्‍होंने बताया कि 311 सांसदों ने कोरोना का दूसरा डोज ले लिया है जबकि 23 सांसदों ने वैक्‍सीन नहीं लगवाई है. सांसदों के स्‍टाफ के लिए भी वैक्‍सीनेशन की व्‍यवस्‍था है.

Advertisement

18 जुलाई को आल पार्टी मीटिंग
लोकसभा अध्‍यक्ष ने बताया कि 18 जुलाई को आल पार्टी मीटिंग होगी. उन्‍होंने बताया कि 36 सांसद अब मंत्री बन गए हैं, ऐसे में उनकी जगह पर पॉर्लियामेंट कमेटी में वैकेंसी जल्‍द भरी जाएंगी. उन्‍होंने बताया कि संसदीय कार्यवाही (Parliamentary proceeding) के डिजिटलाइजेशन के लिए पहल की जाएगी  और पार्लियामेंट की लाइब्रेरी को पूरी तरह डिजिटलाइज किया जाएगा. उन्‍होंने संसद सत्र के दौरान सभी सियासी पाटियों से सहयोग की उम्‍मीद जताई.

Advertisement

पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को उनके जन्मदिन पर दी बधाई

सुरक्षा नियमों के साथ सभी मीडिया पर्संस को देंगे इजाजत
लोकसभा स्‍पीकर ने कहा, जिन सांसदों ने कोरोना वैक्‍सीन का डबल डोज लिया है उन्‍हें RTPCR टेस्‍ट की जरूरत नहीं है लेकिन जिन्‍होंने वैक्‍सीन का डोज नहीं लिया, उनके लिए इस टेस्‍ट की सुविधा रहेगी. इन सांसदों से हम आग्रह करेंगे कि वे टेस्‍ट करवाएं. इसके साथ की मीडिया के जिन लोगों ने कोविड वैक्‍सीन का डबल डोज़ लिया है, उन्‍हें टेस्‍ट की जरूरत नहीं है, हम सुरक्षा नियमों के साथ सभी मीडिया पर्संस को इजाजत देंगे.

Advertisement

दलबदल कानून के तहत तय समय में कार्रवाई और फैसला हो
एक अन्‍य सवाल पर उन्‍होंने कहा, 'दलबदल कानून के तहत तय समय में कार्रवाई और फैसला होना चाहिए. मैं सरकार से कहूंगा कि इस दिशा में पहल हो.'

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: पहले गाड़ी ठोकी, फिर की Marathi Influencer के साथ बदसलूकी
Topics mentioned in this article