11 minutes ago

देशभर में मॉनसूनी बारिश ने हाहाकार मचा हुआ है. हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर मैदानी राज्‍यों दिल्‍ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्‍ट्र तक बारिश से बुरा (Monsoon Rain-Flood) हाल है. सोमवार सुबह से दिल्‍ली-एनसीआर में  ऐसी बारिश हुई जो मंगलवार सुबह तक थमने का नाम नहीं ले रही है. बूंदाबांदी का दौर अब भी जारी है. पहाड़ से लेकर मैदान तक, कहीं बाढ़ आ रही है तो कहीं बादल फट रहा है तो कहीं पहाड़ टूटकर कहर बरपा रहे हैं.जम्मू-कश्मर में भारी बारिश की वजह से जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंसने से सांबा जिले के एक छोटे से गांव में कई घर ढहने के कगार पर पहुंच गए, जिसके बाद अधिकारियों ने परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.  पड़ोसी राज्य पाकिस्तान में बी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. 3 सितंबर तक उत्तर पश्चिम भारत, खासकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. 

ये भी पढ़ें- 6 राज्‍यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानिए देशभर में कहां कैसा रहेगा मौसम | गुरुग्राम में महाजाम का वीडियो

Sep 02, 2025 13:04 (IST)

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ से 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रिकॉर्ड तोड़ मानसूनी बारिश की वजह से आई विनाशकारी बाढ़ से 24 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1 हजार से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं. अधिकारी इसे क्षेत्र के इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ आपदाओं में से एक बता रहे हैं.

Sep 02, 2025 12:59 (IST)

UP: मुरादाबाद में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आ गई है. बाढ़ का पानी निचले इलाकों में घुस गया है.

Sep 02, 2025 12:57 (IST)

दिल्ली के माता रोड का हाल देखिए

दिल्ली में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया है. माता रोड का हाल देखिए.

Sep 02, 2025 12:56 (IST)

अमृतसर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

पंजाब के अमृतसर में भारी बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लोग नावों का सहारा ले रहे हैं.

Sep 02, 2025 12:47 (IST)

शिमला- नेशनल हाइवे-5 पर भारी लैंडस्लाइड, रास्ते ब्लॉक

शिमला के  रामपुर के तकलेच में नेशनल हाइवे-5 पर भारी भू-स्खलन होने से  देवठी, कूहल पटैना,मुनिश बाहली, काशापाट, दरकाली सड़क मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है. पूरे एरिया में आवाजाही ठप हो गई है, जिसके चलते जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.

Sep 02, 2025 12:19 (IST)

नोएडा में गुलाब की खेती यमुना के पानी में डूबी

नोएडा में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. जिसकी वजह से सेक्टर 128 असगरपुर गांव के निचले इलाकों में गुलाब की खेती यमुना के पानी में डूब गई है.  खेती  करने वालों की झोपड़ी भी पानी में डूब चुकी है. कुछ घंटों में पानी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 

Advertisement
Sep 02, 2025 12:14 (IST)

सड़क पर पानी भरने से एक कार खराब, गुरुग्राम का दर्द

बारिश के बाद गुरुग्राम में जगह-जगह जलभराव हो रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही. सेक्टर 10 गुरुग्राम की सड़क और पार्क में पानी भरा हुआ है.सड़क पर पानी भरे होने से गड्ढों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. एक बाइक सवार ने कहा कि हमारी पूरी बाइक पानी भरे से खराब हो गई. पता ही नहीं चल रहा क कहां पानी है और कहां गड्ढा. वहीं कार चालक ने कहा कि कल एक गाड़ी खराब हो गई आज दूसरी गाड़ी लेकर निकला हूं.

Sep 02, 2025 11:35 (IST)

दिल्ली: पुराना लोहा पुल शाम 4 बजे से आदेश तक बंद

यमुना में बढ़ते जलस्तर की वजह से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि पुराना लोहे का पुल 2 सितंबर को शाम 4 बजे से अगले आदेश तक यातायात और आम जनता की आवाजाही के लिए बंद रहेगा. ट्रैफिक को हनुमान सेतु, राजा राम कोहली मार्ग और गीता कॉलोनी रोड से डायवर्ट किया जाएगा. लोग पुराने लोहे के पुल और आसपास के इलाकों से बचें. सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और पर्याप्त समय लेकर यात्रा की योजना बनाएं

Advertisement
Sep 02, 2025 10:54 (IST)

गुरुग्राम के दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम

गुरुग्राम में बारिश के कारण NH-48 पर लंबा जाम लग गया. गाड़ियां जाम घंटों तक फंसी रहीं. मौसम को देखते हुए, ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया. इससे बच्चे और टीचर दोनों जाम में फंसने से बचेंगे. प्राइवेट संस्थानों से भी वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है. 

Sep 02, 2025 10:48 (IST)

गुरुग्राम में स्कूलों की छुट्टी

बारिश के बाद गुरुग्राम में जो जाम लगा, उसने हर किसी की हालात खराब कर दी. आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसलिए कल की स्थिति को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी की गई है.

Advertisement
Sep 02, 2025 10:47 (IST)

गुरुग्राम में भारी बारिश से महाजाम

गुरुग्राम में बारिश की वजह से ऐसा महाजाम लगा कि लोगों की हालत खराब हो गई. लोग घंटों तक सड़कों पर अपनी गाड़ियों में फंसे रहे. 

Sep 02, 2025 10:16 (IST)

मनाली के मॉल रोड पर सन्नाटा, पर्यटकों के न आने से मुश्किल में होटल और टैक्सी वाले

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली, मंडी और चंबा में लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से ब्यास नदी फिर उफान पर है. मनाली में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मनाली से 20 किमी दूर बर्फबारी भी हुई है. पर्यटकों के लिए मशहूर मनाली के मॉल रोड पर सन्नाटा पसरा है. सैलानियों केआने की वजह से होटल और टैक्सी वाले मुश्किल में हैं

Advertisement
Sep 02, 2025 10:05 (IST)

महाराष्ट्र- वर्धा में भारी बारिश से बही सड़क, टूट गया वाघोली गांव का संपर्क

महाराष्ट्र के वर्धा में भारी बारिश के बीच सड़कें बह गई हैं. जिसकी वजह से वाघोली गांव का तालुका से संपर्क टूट गया है.वाघोली गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पिछले महीने से अब तक तीसरी बार गांव से संपर्क टूटा है. बता दें कि वाघोली और खड़की गांवों के बीच सड़क पर पुल का काम चल रहा था. वहां पर एक वैकल्पिक सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन पानी के तेज़ बहाव की वजह से सड़क बह गई और गांव से संपर्क टूट गया

Sep 02, 2025 10:00 (IST)

हरियाणा- भारी बारिश से अंबाला के आवासीय क्षेत्रों में भरा पानी

हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में लगातार भारी बारिश की वजह से अंबाला के आवासीय क्षेत्रों में जलभराव देखा गया है.

Sep 02, 2025 09:57 (IST)

राजस्थान के दौसा में बारिश से भरा पानी

राजस्थान के दौसा ज़िले में लगातार तेज़ बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है.

Sep 02, 2025 09:55 (IST)

उत्तराखंड: चमोली में धौलीगंगा में बनी झील से बढ़ी परेशानी, अब निकाला जा रहा पानी

उत्तराखंड के चमोली में भारत-चीन सीमा से लगे निति घाटी तमक नाले में भारी बारिश के चलते मोटर पुल बह गया था. जिसके बाद धौलीगंगा में झील बन गई थी. झील बनने के बाद निचले वाले क्षेत्रों में परेशानियां बढ़ने की संभावना को देखते हुए बीआरओ की ओर से मार्ग पर एक वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. वहीं झील से पानी की निकासी के लिए काम शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन का कहना है जमा पानी को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है. स्थितियां अब सामान्य हैं

Sep 02, 2025 09:18 (IST)

किन्नौर में चट्टानें गिरने और सड़क धंसने से नेशनल हाईवे-5 बंद

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में मलिंग के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ है. सड़क धंसकर 50 मीटर नदी में समा गई, जिससे मलिंग का कनेक्शन बाकी जगह से कट गया है. वहीं दूसरी तरफ वांगतू के पास चट्टाने गिरने से 5 गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है और नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया हैं. निगुलसरी और नाथपा झूला के पास पहले ही लैंस्डलाइड और चटटाने गिरने से नेशनल हाईवे-5 पिछले 72 घंटों से बंद है.

Sep 02, 2025 09:16 (IST)

हिमाचल में आज स्कूल-कॉलेज बंद, 3 जिलों में रेड अलर्ट

हिमाचल में 2 सितंबर के लिए मौसम विभाग ने 3 जिलों कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है. राज्य के 11 जिलो में भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे. 

Sep 02, 2025 08:44 (IST)

उत्तराखंड- लैंडस्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे बाधित

उत्तराखंड के चमोली में लैंडस्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे बद्रीनाथ कंचनगंगा, भनेरपानी, नन्दप्रयाग, चटवापीपल नन्दप्रयाग, कामेडा में सड़कें जाम हैं. रास्ते से पत्थर और मलबा हटाने का काम लगातार जारी है

Sep 02, 2025 08:41 (IST)

हिमाचल- बारिश से ब्यास नदी का पानी फिर बढ़ा, सतर्क रहने की चेतावनी

मनाली और उसके आसपास दो दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से ब्यास नदी का पानी फिर से बढ़ गया हैनदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.

Sep 02, 2025 07:43 (IST)

Punjab Flood Live: पंजाब में बारिश-बाढ़ से अब तक 30 लोगों की मौत

पंजाब पिछले एक महीने से भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. 1 अगस्त से अब तक बाढ़ की वजह से राज्य में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. 2.56 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सतलुज, ब्यास और रावी नदियां उफान पर हैं.

Sep 02, 2025 07:41 (IST)

गुरुग्राम भारी बारिश से भरा पानी, फंसे वाहन

गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है और वाहन फंस गए हैं.

Sep 02, 2025 07:39 (IST)

दिल्ली में युमना का जलस्तर बढ़ने से छठ पूजा वाला घाट डूबा

दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से छठ पर्व वाला ITO, हाथी घाट डूब गया है.. दिल्ली सरकार की तरफ से बनाए जाने वाले ऑर्टिफिशियल घाटों तक यमुना का पानी पहुंच गया है

Sep 02, 2025 07:36 (IST)

delhi Rain Live: खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना

दिदिल्ली में लगातार हो रही बारिश वजह से यमुना नदी उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.गातार ह रही बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

Sep 02, 2025 07:25 (IST)

Noida Flood Alert Live: यमुना में बढ़ते जलस्तर से नोएडा में अलर्ट, 800 मवेशी किए गए शिफ्ट

यमुना में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने अलर्ट जारी किया है. 800 मवेशियों को ग्रीन बेल्ट में शिफ्ट किया गया है. उनके लिए चारे और पानी की व्यवस्था की गई है. अलग से 30 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और मैनेजर की भी तैनाती की गई है. लगातार हालातों पर नजर रखी जा रही है

Sep 02, 2025 07:22 (IST)

Himcahal Rain Live: हिमाचल की इन जगहों पर बारिश से भारी तबाही

हिमाचल प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को मानसून अति सक्रिय रहा और मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति तथा चंबा जिलों में बारिश जनित घटनाओं से भारी तबाही हुईं. मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल में अगस्त में पांच दिन तक मानसून कमजोर रहा तथा शेष दिन सामान्य रहा.

Sep 02, 2025 07:20 (IST)

Haryana Rain Live: हरियाणा के कुछ जिलों में आज स्कूल बंद

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उपायुक्तों के साथ बैठक की और राज्य भर में बारिशबाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिन जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश हैं, वहांपूरी तरह से स्कूल बंदहों.सैनी ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित पंजाब से हरियाणा आने वाले लोगों के लिए तुरंत आश्रय, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

Sep 02, 2025 07:18 (IST)

Punjab Rain Live: बारिश के बाद चंडीगढ़ के सभी स्कूल आज बंद

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए कई एहतियाती कदम उठा गए हैं.कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार को यमुना समेत कुछ नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद अधिकारियों को यमुनानगर जिले में हथिनीकुंड बैराज के द्वार खोलने पड़े.एहतियात के तौर पर, कुछ प्रभावित इलाकों में मंगलवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है. चंडीगढ़ में हो रही भारी बारिश वजह से शहर के सभी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे.

Sep 02, 2025 06:48 (IST)

Delhi-NCR Rain Live: गुरुग्राम के दफ्तरों में आज वर्क फ्रॉम होम का निर्देश

दिल्ली में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मध्यम से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हुई भारी बारिश और दो सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा होने के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम में मंगलवार को स्कूलों और दफ्तरों को ऑनलाइन संचालित करने का निर्देश दिया गया है.

Sep 02, 2025 06:47 (IST)

Delhi Rain Live: यमुना का जलस्तर बढ़ा, हथिनीकुंड बैराज के गेट खोले गए

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण सोमवार को यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इस वजह से हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज के गेट खोलने पड़े. अधिकारियों के अनुसार हथिनीकुंड से 3.29 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो इस मनसून में अब तक का सबसे ज्यादा है.

Sep 02, 2025 06:45 (IST)

Himachal Rain Live: हिमाचल मेंअगले दो दिन बारिश का रेड अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी जिलों में अगले दो दिन रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि तीसरे दिन पूर्वी हिस्सों में भारी वर्षा का अंदेशा जताया गया है. पिछले 24 घंटों में हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में 21 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है. वहीं हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी बहुत भारी वर्षा (12-20 सें.मी.) देखी गई.

Sep 02, 2025 06:44 (IST)

Rain Live: देश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. तीन सितंबर तक उत्तर पश्चिम भारत, खासकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश की संभावना है

Sep 02, 2025 06:42 (IST)

Delhi-NR Rain Live: बारिश से दिल्ली-एनसीआर में लगा भीषण जाम

सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर यातायात जाम और वाहनों की गति धीमी हो गई है

Sep 02, 2025 06:39 (IST)

Gurugram Rain Live: गुरुग्राम में सड़कों पर भरा बारिश का पानी

हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. गुरुग्राम पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है.